Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर 02 मार्च को मतदान

प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर 02 मार्च को मतदान

252
सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर
सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर

प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर 02 मार्च को मतदान

ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी, प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर 02 मार्च को मतदान एवं 04 मार्च को होगी मतगणना-जिला मजिस्ट्रेट

प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा0 नितिन बंसल ने जनपद प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी कर दी है। उन्होने बताया कि जनपद में 02 ग्राम पंचायतों क्रमशः कोर्रही (विकास खण्ड बिहार) व उमरी (विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका) में प्रधानों का उप निर्वाचन तथा अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त 43 ग्राम पंचायत सदस्यों का उप निर्वाचन कराया जाना है

उन्होने बताया है कि दिनांक 20 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा, 21 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, 22 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी एवं अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। दिनांक 02 मार्च को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान एवं दिनांक 04 मार्च को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना की जायेगी।

READ MORE- नितिन अग्रवाल का प्रतापगढ़ दौरा

उन्होने बताया है कि निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा दिनांक 16 फरवरी से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा। उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।


जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्ड कालाकांकर, गौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबागंज, बिहार, रामपुर संग्रामगढ़, लक्ष्मणपुर, शिवगढ़, सण्ड़वा चन्द्रिका व सदर में निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त कर दिया है।

प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर 02 मार्च को मतदान