पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा पुलिस ने विदेश में नौकरी देने का झांसा देने वाले गिरोह के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धनउगाही करते थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में आपराधियों की धर-पकड व अपराध की रोकथाम के चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में लोगों से विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट व बीजा देकर सीधे साधे लोगों से धन उगाही व क्षेत्र में हो रहे फर्जीवाड़ा अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी रूदौली के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह द्दारा बुधवार को उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,का0 मनीष कुमार,का0 रवि चैधरी व का0 राहुल चौधरी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।तभी थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने मुखबिर द्दारा मिली सूचना के स्थान पर पहुंचकर फरहान शेख पुत्र फैजान अहमद 27 वर्ष निवासी मकान नम्बर -51 नन्दाव थाना सरांयमीर जिला आजमगढ़ को पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्दारा अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 6 अदद पासपोर्ट,विजिटिंग व विभिन्न ट्रेवेल्स कम्पनियों के 10 विजिटिंग कार्ड और गल्फ ट्रैवेल एजेंसी के 14 स्टीकर,आरोपी के पास से दो अदद मोबाइल व दो हज़ार दो सौ बीस रुपये नगद बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध पटरंगा थाना में धारा 406/419/420/467/468/471 IPC पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी फरहान और उसका साथी बबलू उर्फ जिया खान पुत्र इकबाल अहमद निवासी सोनवारा थाना देवगांव जिला आजमगढ़ का एक गिरोह सक्रीय है जो क्षेत्र के भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर दूसरे के खातों में पैसा मंगा लेते हैं और उन लोगों को फर्जी बीजा तथा फर्जी टिकट दे दिया जाता है।जिससे लोग एयरपोर्ट से ही वापस आ जाते थे यह लोग अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली,मुम्बई से कार्य करते थे और समय समय पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़,लखनऊ,अयोध्या आया जाया करते थे जिससे इनको आसानी से नए नए लोग मिल जाते थे।उक्त प्रकरण में बबलू उर्फ जिया खान को पहले ही पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।