उत्तर रेलवे। रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिल्ली जं0 तथा सीकर के बीच अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलगाडी संख्या 04096/04095 को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
04096 दिल्ली जं0-सीकर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 22.07.2022 तथा 23.07.2022 को दिल्ली जं0 से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.55 बजे सीकर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04095 सीकर-दिल्ली जं0 अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 23.07.2022 तथा 24.07.2022 को सीकर से सांय 07.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.00 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी।04096/04095 दिल्ली जं0-सीकर-दिल्ली जं0 अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगॉंव, रेवाड़ी खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, दहाड़ का बाला जी तथा रींगस स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।