UGC नेट का पेपर लीक

64
UGC नेट का पेपर लीक
UGC नेट का पेपर लीक

वाराणसी के पांडेपुर में यूजीसी नेट का पर्चा लीक होने के आरोप.वाराणसी में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा का नेशनल हिंदू स्टडी तथा अंग्रेजी का पेपर होना बताया गया. UGC नेट का पेपर लीक

अजय सिंह

लखनऊ। आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षमता ठाकुर ने अभ्यर्थी हेमंत कुमार व सौरभ भारती द्वारा दी गई सूचना के आधार पर घनश्याम सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन, पांडेयपुर, वाराणसी में अभी हुई नेट की परीक्षा में पेपर लीक व अन्य घोर अनियमितता के आरोपों का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है. इन अभ्यर्थियों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार घनश्याम सिंह कॉलेज पांडेयपुर वाराणसी में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा का नेशनल हिंदू स्टडी तथा अंग्रेजी का पेपर होना बताया गया.

2:30 बजे से परीक्षा थी किंतु 2:15 बजे तक गेट नहीं खोला गया और सवा दो बजे जब गेट खोला गया, तब सैकड़ो बच्चों को ऊपर परीक्षा हॉल में नहीं ले जाया गया. इसी बीच परीक्षा प्रारंभ कर दी गई. अभी बहुत सारे बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था और परीक्षा शुरू कर दिया गया. अभ्यर्थियों के अनुसैवबहुत सारे बच्चों को बैठने की जगह भी नहीं बताई गई.

इस दौरान ना तो परीक्षा केंद्र के लोगों और नहीं पुलिस प्रशासन के लोगों ने इस मामले में कोई समाधान खोजने का प्रयास किया है. यह भी बताया गया है कि तमाम छात्रों को 45 मिनट तक समय दिया गया, जिनके द्वारा बाहर आकर पुस्तक और मोबाइल देखकर उत्तर दिया गया है. अमिताभ ठाकुर ने प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को ये समस्त साक्ष्य पोस्ट करते हुए तत्काल मामले की जांच कराते जाने तथा सही पाए जाने पर परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग की है. UGC नेट का पेपर लीक