वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया

31
वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया
वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया

आज लखनऊ में वाराणसी के एक ही परिवार की तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया। इनके साथ कुश्ती संघ वाराणसी के संयुक्त सचिव गोरख यादव, कोच अजीत पाल, पूर्व प्रत्याशी शिवपुर आनंद मोहन गुड्डू और खिलाड़ी बच्चों की मां सरिता पटेल भी थी। वाराणसी की तीन लड़कियों कु0 प्रीति पटेल, कु0 प्राची पटेल तथा कु0 शशी पटेल को छत्तीसगढ़ में 02 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित स्कूली बच्चों की कुश्ती प्रतियोगिता में क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल मिले। अखिलेश यादव ने इनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें आर्थिक मदद भी दी। लड़कियों ने बताया राज्य सरकार से कोई उन्हें मदद नहीं मिली है। वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि देश का नाम रोशन करने के लिए गरीब परिवारों के बच्चे ही खेलते हैं। मेहनतकश परिवारों से ही अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं। वाराणसी के खिलाड़ी बच्चों की मां सरिता पटेल सब्जी बेचकर बच्चों को पढ़ा रही है तथा उनकी कोचिंग करा रही है। सरिता पटेल के पति स्व0 संतोष पटेल रोहनिया क्षेत्र से बीडीसी सदस्य रहे हैं।समाजवादी सरकार में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उनके प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं की थी। शासन का सर्वोच्च पुरस्कार यशभारती से भी कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। खिलाड़ियों को पर्याप्त आर्थिक मदद तथा नौकरियां भी दी गई। महिला खिलाड़ियों के लिए लक्ष्मीबाई योजना पुरस्कार दिया जाता था। सरिता पटेल ने अखिलेश यादव को सरदार पटेल का चित्र भेंट किया।   वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने अखिलेश यादव से भेंटकर आशीर्वाद लिया