अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
भेलसर(अयोध्या)। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरिकपुर में ससुराल आए व्यक्ति का फांसी से लटकता शव मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम को भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को संदीप कुमार ग्राम गदुरही बाजार गददौपुर थाना खंडासा जिला अयोध्या निवासी युवक अपनी ससुराल ग्राम पंचायत बहोरिकपुर निवासी राम दयाल के यहां आया था जिसने बुधवार की शाम लगभग आठ बजे छत से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।यह देख कर ससुराली जनों में कोहराम मच गया।इस घटना की सूचना म्रतक के ससुर राम दयाल ने ग्राम प्रधान को दी।गुरुवार की सुबह प्रधान प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने इस घटना की जानकारी सुखीपुर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह को दी।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अंजेश सिंह तत्काल अपने हमराहियों दीपक जायसवाल,आशीष सिंह व इंद्रजीत यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतरवाकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अंजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को खंडासा थाना क्षेत्र के गदूरही बाजार गददौपुर निवासी संदीप पुत्र राम नरायन 26 वर्ष अपनी ससुराल बहोरिकपुर गांव आया था जिसने बुधवार की शाम को फाँसी लगाली जिसके शव को गुरुवार को पीएम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने विधिक कार्यवाही की जायेगी।