उप गन्ना आयुक्त ने सर्वे व सट्टा सह प्रदर्शन मेले का किया औचक निरीक्षण

172

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली के प्रांगण में पेराई सत्र 2022-23 के सर्वे व सट्टा सह प्रदर्शन मेले का औचक निरीक्षण उप गन्ना आयुक्त अयोध्या हरपाल सिंह द्वारा किया गया।मेला बृहस्पतिवार दिनांक 15.9.2021 से शुरू हुआ है जिसका उद्घाटन उप गन्ना आयुक्त अयोध्या हरपाल सिंह,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रिपुदमन,सचिव अनिल कुमार,महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह व क्षेत्रीय किसानों की उपस्थिति में किया गया था।इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के किसान गन्ना आपूर्ति में आने वाली समस्या को तथा कृषि योग्य भूमि,गन्ना क्षेत्रफल,प्रजाति,खाता संख्या,मोबाइल नंबर,आधार नंबर,प्लाट शेयर आदि संशोधन के लिए साक्ष्य उपलब्ध कराकर करा सकते हैं।साथ ही विकास कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी।वही ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की भी सुविधा उपलब्ध है।उप गन्ना आयुक्त ने समिति कर्मचारियों व चीनी मिल कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गन्ना आपूर्ति में आने वाली समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान करना सुनिश्चित करें।साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यदि किसी कृषक को सप्लाई संबंधी कोई समस्या होती है तो वह मेरे मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर समस्या से अवगत करा सकता है।

इस मौके पर महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने सभी किसानों से अपील की सभी ऑनलाइन भाई किसान मेले में आकर संशोधन के अंतिम अवसर पर संशोधन करा सकते हैं।गन्ना विकास निरीक्षक गनौली ने बताया कि यह मेला 25 सितंबर 2022 तक चल रहा है जिसमें किसानों द्वारा साक्ष्य उपलब्ध कराकर संशोधन कराया जा सकता है। इस मौके पर चीनी मिल कर्मचारी गन्ना प्रबंधक विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक उपेंद्र पाठक,अजीत राय,सहायक गन्ना प्रबंधक अमित सिंह,गन्ना विकास अधिकारी अनूप शर्मा,वीरेंद्र मौर्या,हरीशचंद्र शुक्ला,अवधेश यादव,नरेंद्र वर्मा,कौशल,हाशिम,कृष्णपाल सिंह,प्रदीप शुक्ला,राम विजय यादव,अंकुर वर्मा तथा समिति अधिकारी एवं कर्मचारी संजय सिंह,योगेंद्र शर्मा,संतोष सिंह,अभिषेक मिश्रा,अशोक वर्मा,जितेंद्र सिंह एवं कृषक राजकुमार,रामपाल महेंद्र सिंह,रामसूरत,शिवलाल,अहमद मुस्तफा,आनंद वर्मा,सच्चिदानंद वर्मा,अंबालाल वर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।