Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति :परतावल की बेटी लोको पायलट बन चलायेगी ट्रेन

मिशन शक्ति :परतावल की बेटी लोको पायलट बन चलायेगी ट्रेन

226

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जनपद महराजगंज की बेटी ने लोको पायलट बन जिले का नाम किया रोशन। जिसने भी यह खबर सुना लोगों ने खुशी का इजहार किया नारियों के लिए मिसाल बनी नीतू पटेल।कहते हैं जब हौसला बुलंद हो तो किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है इस पंक्ति को महाराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल की छातीराम की बेटी नीतू पटेल ने सच कर दिखाया है रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बन कर इलाके की लड़कियों के लिए मिसाल कायम किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नीतू पटेल जिले की पहली युवती है जो रेलवे में ड्राइवर की नौकरी करेगी कुछ अलग करने की जिद रखने वाली नीतू ने परतावल में हाईस्कूल उत्तीर्ण किया राजकीय पॉलिटेकनिक गोरखपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा करने के बाद स्वजनों से आगे पढ़ने की इच्छा जताई पिता ने उसकी ललक और दृढ़ इच्छा को देखते हुए बीटेक करने के आईटीएम चेहरी में एडमिशन दिला दिया रेलवे नौकरी के लिए आवेदन किया और लिखित परीक्षा पास की इसके बाद उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया और चयन हो गया बेटी की सफलता से स्वजन सहित पूरा गांव होता है और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है।