Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया

गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया

227
गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया
गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया

अजय सिंह

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल जनपद मेरठ के तत्वाधान में मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के किसानों के पूर्व सत्र के गन्ना भुगतान तथा मिल को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ के नेतृत्व में मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम मुख्य प्रबंधक मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल को ज्ञापन सौपा गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा है कि जनपद मेरठ के अंदर 6 चीनी मिले हैं सबने अपना पेराई सत्र या तो शुरू कर दिया या करने जा रहे हैं लेकिन मोहिउद्दीनपुर का पिछला भुगतान अभी तक नही हुआ और ना नवीन सत्र की चलने की तारीख बताई। गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष (सामाजिक न्याय मंच)संगीता दोहरे ने कहा है कि गन्ना भुगतान न होने की वजह से किसानों की बहन- बेटियों की शिक्षा पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है गन्ना भुगतान न होने की वजह से किसान अपने बच्चों की शादियां नहीं कर पा रहा है यहां तक की अपने और अपने परिवार के इलाज करने तक के उनके पास पैसे नहीं है किंतु उत्तर प्रदेश की सरकार और गन्ना विभाग के अधिकारी आंख मूंद करके बैठे हुए हैं उनके कानों पर जू तक नही रेंग रही है। त्यौहार सर पर हैं लेकिन सरकार ने मोहिउद्दीनपुर के किसानों के साथ पुरे प्रदेश के किसानों की बात ना सुनने की कसम खाई हुई है।

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र खजुरी ने कहा है कि सरकार किसान, मजदूर, छात्र, महिलाएं विरोधी है यह नहीं चाहती कि यह लोग विकास करें इसीलिए राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले प्रत्येक गांव-गांव जाकर किसानों, छात्र, महिलाएं, मजदूर,अल्पसंख्यक, पिछडो,दलित को जगा कर सरकार से अपनी बात को मनवाना है और राष्ट्रीय लोकदल के हाथों को मजबूती दिलाना है।

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश सचिव रणवीर दहिया ने कहा कि अकेला किसान ही गन्ना भुगतान से प्रभावित नहीं है उन्हीं के साथ साथ मजदूर और साथ ही साथ व्यापारी वर्ग भी अपने प्रतिष्ठानों पर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं बाजार के अंदर रौनक खत्म इसलिए हो गई है कि सरकार ने किसानों का गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं किया है राष्ट्रीय लोकदल हमेशा से किसानों की लड़ाई लड़ता आया है आगे भी लड़ता रहेगा अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने मोहिउद्दीनपुर के साथ साथ सभी मिल का जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान नहीं किया तो राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी अनावरत धरना करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देश पर गन्ना किसानों की मांगों को लेकर मोहिउद्दीनपुर मिल परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है गन्ने का भुगतान सरकार 14 दिन के अंदर करें और साथ ही साथ घटतोली पर भी लगाम कसी जाए ऐसी हम सरकार से मांग करते हैं।
पूर्व जिला प्रभारी संजय पनवाड़ी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी है और इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है।

तत्पश्चात धरना स्थल पर महाप्रबंधक मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल ने ज्ञापन लिया तथा कहा कि जल्द से जल्द पिछले सत्र का भुगतान तथा जल्दी ही मिल को शुरू कर दिया जायेगा। धरने का संचालन सदस्य जिला पंचायत दीपक गून द्वारा किया गया। धरना स्थल पर मुख्य रूप से डॉक्टर राजकुमार सांगवान राष्ट्रीय सचिव,नरेंद्र खजूरी प्रदेश उपाध्यक्ष , रणवीर दहिया प्रदेश सचिव ,संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच),अशोक चौधरी,संजय पनवाड़ी,अनिकेत भारद्वाज सदस्य जिला पंचायत, दीपक गून सदस्य जिला पंचायत,रतन सिंह मवाना, कुलवंत सोलंकी, पप्पू गेझा,योगेश फौजी, चन्द्रवीर फौजी,सुबोध भदौड़ा,नासिर गौताना,सतीश त्यागी,राजू तेवतिया,सतेंद्र तोमर,नीटू ढढ़रा, ज़ाहिद अमीन,ओमप्रकाश करनावाल, फूलकुमार भदौड़ा,राहुल पुनिया,सुरेंद्र सिंह, सन्तु गून, अजय त्यागी,मोनी मसूरी,मेहबूब सौलाना, मोनू ढिंढाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गन्ना किसानों ने रालोद के साथ चीनी मिल पर प्रदर्शन किया