वाटिका के स्वागत द्वार पर लगेगी झूलेलाल की मूर्ति। सिंधी समाज के चालीसा कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन।
आर.के.यादव
लखनऊ। भगवान झूले लाल का चालीहा गोमती नदी के किनारे स्थित झूले लाल वाटिका में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि भगवान झूले लाल को मूर्ति और स्वागत द्वार दोनो ही बनाये जायेंगे। उन्होंने सिंधी समाज को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिंधी समाज ने हमेशा ही अपने दम पर अपनी मेहनत से अपना मुकाम बनाया है।
चेट्टी चंद मेला के प्रवक्ता कमेटी अशोक मोतियानी मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, सतेन्द्र भवनानी, नानक चंद लखमानी तरुण संगवानी, हंसराज राज्यपाल, राजू जसवानी, नीरज राज्यपाल, दिनेश रायचंदानी संजय जसवानी सहित सभी पदाधिकारियों ने महापौर का जोरदार स्वागत अभिनन्दन शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
झूले लाल के चालीहा के समापन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। महाआरती में नानक चंद लखमानी, मुरली धर आहूजा, कंचन चंदवानी पूजा राजपाल सुनीता तलरेजा उषा तालरेजा, सोनी मेघानी, ममता रायचंदानी, कोमल लखमानी, सुनीता रायचंदानी, कशिश कुकरेजा,बरखा मन्ध्यान, दिव्या रमानी, बीनू केशवानी, नीतू राजानी सहित बड़ी तादात में महिलाए भी शामिल हुई।