Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एस0एस0बी0 जवानो को लगा टीका

एस0एस0बी0 जवानो को लगा टीका

177

एस0एस0बी0 जवानो को लगा रतनपुर सीएचसी पर कोरोना का टीका। चल रहे कोरोना टीकाकरण का औचक निरिक्षण करने पहुचे रतनपुर सीएचसी पर सीएमओ महराजगंज जांच मे मिला सब कुछ मिला सन्तोष जनक।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जनपद महराजगंज नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र मे स्थित रतनपुर सीएचसी पर शुक्रवार सुबह 9 बजे से कोरोना वैक्सीन का टीका करण शुरु हुआ जिसमे नौतनवां तहसील क्षेत्र के अधिकांश बीओपी पर तैनात एस एस बी जवानों ने रतनपुर सीएचसी पहुच कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान रतनपुर सीएचसी पर काफी भीड भाड देखा गया।

इसी दौरान दोपहर लगभग एक बजे कोरोना टीकाकरण की हकीकत जानने पहुचे सीएमओ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने रतनपुर सीएचसी पर चल रहे टीकाकरण का औचक निरिक्षण किया इस दौरान जांच मे सबकुछ सन्तोष जनक मिला। इस दौरान प्रभारी चिकित्सधिकारी डाक्टर अमित राव गौतम ,सत्येन्द्र सिह, मोहम्मद जफर खान, b.m.c अरसद हुसैन ,धरमेन्दर शाही, b.p m हरिनाथ यादव, मुदिता त्रिपाठी, फर्मासिस्ट अशोक कुमार ,निसार अहमद, राकेश कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजुद रहे।