बनने जा रही सपा की सरकार-राजा

166

जनता का उत्साह बता रहा कि बनने जा रही सपा की सरकार जगह जगह जाकर बता रहे सपा सरकार में किये गये कार्य


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में सपा कार्यकर्ता राजा यादव ने अपने सहयोगियों के साथ रैली निकालकर सभा का झंडा लगाया और लोगों को सपा सरकार में किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की, साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग अनिल यादव केकेसी के नेतृत्व में बाराबंकी जनपद में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जगह-जगह जाकर लोगों को समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों और योजनाओं को बता रहे हैं क्षेत्र में लोगों की उत्सुकता देखने लायक है समाजवादी सरकार लाने के लिए सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं अब जनता भी मैदान में आ रही है। राजा यादव ने लोगों को सपा सरकार में किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि मजदूरों के लिए साइकिल, बीमा, पेंशन, गरीबों के लिए बैटरी वाले रिक्शे, मुफ्त दवाई, शिकित्सा जांच जैसे पचासों योजनाएं समाजवादी सरकार ने चलाई थी और महिलाओं के सम्मान के लिए 1090 जैसी ताकत सपा सरकार ने महिलाओं को दी थी।

विकास कार्यों में आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, ललितपुर,एटा,हरदुआगंज में विद्युत उत्पादन इकाइयों का निर्माण जैसे अभूतपूर्व कार्य सपा सरकार में ही हुए थे। राजू यादव ने भाजपा सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा कि इस सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया गरीबों, मजदूरों, किसानों, छात्रों, युवाओ,ं बेरोजगारों को सुविधा के नाम पर आश्वासन दिया गया है और यह सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने का काम कर रही है आगे उन्होंने कहा कि जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे यही लगता है कि अब साइकिल वाली सरकार आ कर ही रहेगी।सहयोगियो में तहजीब अली, सूयेब, डॉ दिनेश यादव, उमेश यादव, पवन यादव, कृष्णा यादव, सोनू यादव, राधे रावत, राम अचल धीमान, अनुज यादव, राम प्रकाश साहू, सरवन यादव, बिंद्रा रावत, पंकज रावत, आशीष यादव, अरविंद तिवारी, संदीप यादव मौजूद रहे।