इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर समाजवादी छात्र सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव जी द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई। जिसमे विश्वविद्यालय के आम छात्र–छात्राओं ने प्रमुखता से सहभागिता दिखाई तथा समाजवादी छात्र सभा के सदस्य बने।नेहा यादव ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा संविधान की रक्षा व लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य बने हम रोजगार व शिक्षा को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे नेता श्री अखिलेश यादव जी युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है समाजवादी विचारधारा युवाओं में सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है।
नेहा यादव व उनके साथ समाजवादी छात्र सभा से जुड़े सदस्यों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रांगण में भ्रमण कर आम छात्रों से मिलकर पार्टी की नीतियों को उन्हें बताया तथा ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम किया। समाजवादी छात्र सभा से जुड़े नए सदस्यों ने भी माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नीतियों एवं विचारों पर भरोसा जताया। इस अभियान के तहत नेहा यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, एक मजबूत समाज निर्माण के लिए, नई शिक्षा नीति, तथा छात्र-छात्राओं के मजबूत भविष्य के लिए आम लोगों,युवा एवं छात्रों को अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाहिए।
इस अभियान के दौरान समाजवादी छात्र सभा के नि० जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, जिया रिजवी कुनैन, नि० राष्ट्रीय सचिव विकाश यादव,गोलू सोनकर, शिवशंकर सरोज, रितेश गुप्ता, आयुष प्रियदर्शी, अतीक अहमद,अनीश, अतीक, निशा, पूजा, गोलू पासवान, गोलू गौड़, गौरव मिश्रा, नील त्रिपाठी, राहुल ठकरिया, निकहत, विवेक, बादशाह, कामेश यादव, सिद्धार्थ, शास्वत प्रकाश, आदि छात्र–छात्राएं भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा जानकी गेस्ट हाउस रसूलाबाद मे सदस्यता अभियान आज –
सपा महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार दिनांक 23 अगस्त मंगलवार को समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा शहर की तीनो विधान सभा का संयुक्त सदस्यता अभियान जानकी गेस्ट हाऊस रसूलाबाद मे दिन मे 11 बजे से होगा।कार्यक्रम मे प्रभारी श्री उज्जवल रमण सिंह व प्रभारी आशुतोष सिन्हा जी विधान परिषद सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संयोजन मे सदस्यता अभियान चलाया जायगा।