अजय सिंह
गोरखपुर। मिशन 2024 के लिये समाजवादी पार्टी ने तेज की समीक्षा बैठकें। 64 गोरखपुर सदर लोक सभा के सहजनवा विधान सभा में जोन/सेक्टर प्रभारी गण के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बूथ लेवल पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को हर घर हर आमजन से जुड़ने के दिये गये निर्देश। वोटर लिस्ट में कैसे तमाम लोगों के छूटे हुए नाम को समायोजित और नये वोटर जोड़ने की भी विस्तॄत रूप रेखा तय की गई। मिशन 2024 के लिये सपा हो रही तैयार
प्रमुख रूप से माननीय बृजेश गौतम जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, माननीय यशपाल रावत पूर्व विधायक,अवधेश यादव प्रदेश सचिव, दयाशंकर निषाद प्रदेश सचिव,काजल निषाद पूर्व महापौर प्रत्याशी गोरखपुर,रामनाथ यादव जिला महासचिव, राजेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, दुर्गेश मास्टर, गणेश प्रजापति, जिला सचिवअर्जुन यादव,मुरारीलाल मौर्य, वरिष्ठ नेता रहबर, जिला कार्यकारी सदस्य गिरीश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनपत यादव, वरिष्ठ नेता रवि निषाद कार्यकारी सदस्य रमेश यादव, अनारकली महिला सभा अध्यक्ष, पूजा निषाद, हरेंद्र यादव हरि, सुनील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, संजय निषाद,अनूज यादव, अनिल यादव सीताबी निषाद, भूपेंद्र साहनी, गंगेश चौहान, सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। मिशन 2024 के लिये सपा हो रही तैयार