शैलेश ने सुल्तानपुर का नाम किया रोशन

41

यूजीसी नेट-जेआएफ की परीक्षा क्वालीफाई कर शैलेश कुमार ने किया जिले का नाम रोशन। शैलेश कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय को देते हैं।

विनोद यादव

सुल्तानपुर। होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत चरितार्थ करने वाले सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर ब्लाक जयसिंहपुर तहसील के तिवारीपुर दियरा निवासी शैलेश कुमार ने गांव से निकलकर केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद तक की शिक्षा हासिल की वहीं 4 बार नेट एंव पाचंवी बार जेआएफ की परीक्षा क्वालीफाई कर जिले एंव क्षेत्र का नाम रोशन किया।

शैलेश कुमार पुत्र अरुण कुमार ने राज सिंह बेलहरी इण्टर कालेज से इण्टर ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा हासिल की हैं। राजेंद्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी से बीएड किया।शैलेश कुमार ने नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.39 प्रतिशत अंक के साथ क्वालीफाई किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है। शैलेश कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय को देते हैं।

शैलेश कुमार बताते हैं कि सतत प्रयास से उन्हें यह सफलता मिली है। नेट जेआरएफ के लिए वह हर रोज सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थें। शैलेश कुमार की इस सफलता पर उनके पिता अरुण कुमार बाबा हरीशचंद्र पाण्डेय, चाचा अरविंद पाण्डेय ,सुधीर पाण्डेय अंकित पाण्डेय सहित परिजनों रिस्तेदारों व क्षेत्रवासियों गांव वालों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।