Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या लापता छात्र का एक सप्ताह बाद भी नही चला पता,तलाश जारी

लापता छात्र का एक सप्ताह बाद भी नही चला पता,तलाश जारी

282

अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव से कक्षा 12 का छात्र के लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी है।महोली ग्राम पंचायत के मजरे मोहम्मदपुर निवासी शिवकुमार सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को उनके भाई शिव प्रताप सिंह का बेटा लकी सिंह घर से निकला तो वापस ही नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि शाम को लकी यह कहकर गांव से बाहर गया कि अभी वापस आ रहा हूं, तब से वह वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। चौकी प्रभारी सतीचौरा रवीश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। पीड़ित का मोबाइल न0 सर्विलांस पर लगाया गया है।बहुत जल्द उसकी तलाश कर ली जाएगी।