संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल

107
संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल
संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल

अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए पखवाड़ा में जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इनमें पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इटावा, भरथना विधानसभा व चकरनगर क्षेत्रांतर्गत गोपिया खार, ख्यालीपुरा, भजनपुरा, आम्दापुर व खेरापुरा में पीडीए जन पंचायत में शिवकुमार निषाद व भूपसिंह निषाद प्रधान ने कहा कि मंडल कमीशन विरोधी भाजपा किसी भी सूरतेहाल में ओबीसी व वंचित वर्ग की हित चिंतक नहीं हो सकती। कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार निषाद ने संविधान, लोकतंत्र, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए पिछड़ों, दलितों से पीडीए को मजबूत करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण को बचाने का संकल्प लिया गया।


पीडीए जनपंचायत की अध्यक्षता रामलच्छन निषाद, रामकुमार निषाद व धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार निषाद, राम अवतार कठेरिया ने किया। जन पंचायत को सर्वश्री जनवेद भोजवाल, रामविलास निषाद, राजकुमार यादव, सत्यभान निषाद, गुड्डू गुर्जर,राजवीर सिंह, राजपूत, हरबिलास निषाद, पप्पू निषाद, प्रताप सिंह निषाद पूर्व प्रधान, सोनवीर निषाद, रामप्रकाश निषाद, आरती निषाद, उमा देवी निषाद, सरस्वती निषाद, अशोक सिंह परिहार आदि ने सम्बोधित किया।सरेनी विधानसभा के आलमपुर एवं रामपुर सेक्टरों में जनपंचायतें आयोजित हुईं। विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र धाकड, जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव, सेक्टर प्रभारी लालजी एवं राम प्रसाद यादव, जिला सचिव अविनाश यादव की अगुवाई में कार्यक्रम हुए।


नगर पालिका हाटा के अध्यक्ष श्री रामानंद सिंह सैथवार, श्री सचिन्द्र यादव, टुनटुन रॉव, वीरेंद्र नाथ तिवारी उर्फ मंटू बाबा, विन्द्रेश यादव, सद्दाम आदि पार्टी के नेता और बूथ प्रभारियों ने अपना समर्थन और योगदान दिया।जनपद सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी, विधानसभा ओबरा के जगदीशपुर घोरावल विधानसभा के सेक्टर सुकृत मधुपुर में पीडीए जन पंचायत की गई जिसमें समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व मंत्री विजय सिंह, सुनील गौड़, बाबूलाल यादव, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल, अवध नारायण यादव, परमेश्वर यादव, अनिल प्रधान आदि षामिल रहे।


बछरावा विधानसभा के सलेथू एवं कुसडी सागरपुर में आयोजित जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए ज़िला उपाध्यक्ष मुनेश्वर पासी ने कहा कि वर्तमान सरकार सविधान को कमजोर कर बाबा साहब के सपनों को पूर्ण नहीं होने देना चाहती, लोकतांत्रिक ढाँचे को भाजपा ख़त्म करना चाहती है। इसलिए इस भाजपा सरकार को हम पीडीए के लोग उखाड़ फेंके यही उदेश्य है। इस अवसर पर ब्रजेंद्र चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, वीरेन्द्र बहादुर, प्रमोद पटेल जिला सचिव, समर बहादुर ब्लाक अध्यक्ष, विजय बाबू, देवतादीन पासी, रामसनेही यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किया। सहारनपुर नगर-03 के वार्ड नंबर-38 अंबाला रोड पर महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी के नेतृत्व में पीडीए पखवाड़ा, जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने शिरकत की।


सलेमपुर विधानसभा के बूथ न 132 ग्राम बिसौली में पीडीए जन पंचायत का आयोजन सेक्टर अध्यक्ष हरेराम शर्मा के आवास पर विधान सभा अध्यक्ष सुनील यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी रमाशंकर राजभर पूर्व सांसद ने कहा पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर दुखी अगड़ों के साथ अपनी सरकार बनाए। पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद ने सबको आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की, जिलाउपाधयक्ष रामप्रकाश यादव, संस्कृत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, ओपी यादव, रंजना भारती, हरे राम आर्य, सुधा पाठक, दीनानाथ राजभर, छोटेलाल राजभर, दुखंती प्रसाद, रमेश कुशवाहा, विजय यादव, इद्रीश अंसारी, सुयेद अंसारी, बिनित कुशवाहा आदि लोगो ने अपने विचार रखे।बुलन्दशहर-65 मीरपुर, अभयपुर, गठिया में पीडीए बैठक कर लोगों को जागरूक किया। आगामी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ विजयी करने की अपील की। आदिल जलीस ने भाजपा पर निशाना साधा कहा भाजपा सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्म की राजनीति करती है युवा बेरोज़गार है महंगाई चरम सीमा पर किसान विरोधी भाजपा सरकार को हटाना होगा। जन पंचायत में शीश पाल, बंटी प्रधान, रेशम सिंह, ओमपाल, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।


इलाहाबाद 52 लोकसभा के करछना विधानसभा अन्तर्गत चाका ब्लाक के मोइद्दीन पुर तथा बसवार गांवों में आयोजित कार्यक्रम को पार्टी जिलाध्यक्ष श्री पप्पू लाल निषाद एवं प्रदेश सचिव श्री नरेन्द्र सिंह व जय शंकर भारती, श्रीमती गीता भारती ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम श्री ननकेश बाबू एवं कमलेश पुष्कर व रामू निषाद के आयोजकत्व मे हुआ। महानगर प्रयागराज में शहर-पश्चिमी विधानसभा के ग्राम पंचायत-कादिलपुर में महानगर सचिव फैजी इशरत के द्वारा पीडीए जनपंचायत कराई गयी, जिसमें प्रदेश सचिव अमरनाथ नाथ सिंह मौर्य, मयंक यादव जॉन्टी, वजीर खान, राजू पासी ने सम्बोधित किया।


कटरा विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर 39 में एक पीडीए चौपाल बैठक का आयोजन किया गया जिस में कटरा के पूर्व विधायक राजेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा, केवल गरीबों को धर्म के नाम पर लड़ा कर सत्ता भोगना चाहती है। उस को ये दर्द नहीं है की रात रात भर हमारा अन्नदाता जाग कर जानवरों से अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हमारे देश की जनता इन झूठे नारों में नहीं आयेगी, और धर्म के नाम पर देश की गंगा जमनी तहज़ीब को बचाते हुए उसे भाजपा को हराकर साबित भी करेगी।इस मौक़े पर जलालाबाद के चेयरमैन शकील अहमद खान, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चौधरी, राजेश कश्यप तथा कुमार भोजवाल, हफीज अहमद अंसारी ने भी संबोधित किया। इस बैठक में मुख रुप से राध्येश्याम यादव, अजीत यादव, बैजनाथ सिंह, गुडडू गुजर, परवेश यादव, तस्लीम अंसारी, हामिद मियां, सत्तविर सिंह आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अन्त में सभी ने 2024 में सामाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया।


जनपद भदोही लोकसभा क्षेत्र भदोही विधानसभा क्षेत्र औराई के ग्राम सभा भुड़की में गुलाब पासी के आवास पर पीडीए पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम पखवाड़ा जन पंचायत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ’हृदय नारायण प्रजापति’ जी ने अपनी बात को रखते हुए पीडीए जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी के सरकार में हुए विकास कार्यों को बताया तथा ’हर घर में बैठा बेरोजगार’ ’मांग रहा है रोजगार’ का नारा देकर लोकसभा चुनाव के लिए उपस्थित पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए लोगो से अपील किया गया।कानपुर महानगर के तत्वावधान में गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में कारगिल पेट्रोल पंम्प के पास वरुण चौक में ’पीड़ीए की पंचायत’ बैठक संपन्न हुई इसका संचालन अर्पित त्रिवेदी ने किया कार्यक्रम का आयोजन महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर व आकाश यादव द्वारा आयोजित किया गया।


महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि पीडीए एक ऐसा आंदोलन है जिसमें दलित पिछडे अल्पसंख्यक मुस्लिम आगड़े व अन्य जातियां भी शामिल है आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में समाज के शोषित पीड़ित दबे कुचले लोगों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने में पीड़ीए अपनी अहम भूमिका निभाएगा पीडीए ऐसा आंदोलन है जिसमें समाज के सबसे नीचे तबके और समाज के सबसे नीचे पावदान पर खड़े समाज के हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का कार्य करता है। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार खुले आम लोकतंत्र की हत्या करके देश के संविधान की धज्जियां उड़ाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है इस सरकार में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है जनता को अपनी बात रखने की आजादी समाप्त हो गई है इस सरकार में समाज का हर वर्ग त्रस्त है भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। पीडीए बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू डॉक्टर कमलेश यादव अनवर अली पप्पू मिर्जा दीपा यादव आनंद शुक्ला रमेश यादव शेषनाथ यादव दिनेश विश्वकर्मा फकरेआलम अंसारी राजकुमार सागर प्रदीप तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


बलिया सदर विधानसभा के सेक्टर तिखमपुर में विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, लक्ष्मण गुप्ता पूर्व चेयरमैन, बीरबल राम जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बलिया, अनिल खरवार विधानसभा महासचिव, अमित सिंह सोशल मीडिया प्रभारी के सहयोग से ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ‘ पीडीए जन पंचायत का कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बलिया बीरबल राम जी रहे। विधानसभा पनियरा के सेक्टर नंबर 42 घुघुली ब्लॉक के पकड़िया बिशनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव पीडीए चौपाल प्रभारी 319 विधानसभा पनियरा एडवोकेट रामनारायण यादव दीनबंधु उर्फ दीपू यादव पूर्व जिला महासचिव समसुद्दीन अली सिद्दीकी जिला महासचिव शत्रुघ्न कनौजिया रामचंद्र यादव दिनेश यादव गोरखनाथ यादव विधानसभा उपाध्यक्ष बबलू सिंह पूर्व प्रधान कैलाश विश्वकर्मा विधानसभा महासचिव ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव धनंजय पटेल सीताराम यादव पूर्व प्रधान सेक्टर प्रभारी धनंजय यादव भी यादव पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता सेक्टर प्रभारी भूत प्रभारी कार्यकर्ता एवं देवतुल्य जनता ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव शामिल रहे।


जन पंचायत की अध्यक्षता श्री श्याम सिंह बघेल नगर अध्यक्ष समाज पार्टी नरोरा तथा सभा के मुख्य अतिथि श्री होशियार सिंह पूर्व विधायक अनूपशहर विशिष्ट अतिथि श्री सिराजुद्दीन सैफी नगर अध्यक्ष अनूपशहर तथा विशेष आमंत्रित सदस्य पंडित राजेश्वर शर्मा ग्राम कुढैनी ने जन पंचायत में भाग लिया जन पंचायत में श्री लक्ष्मी नारायण यादव प्रदेश सचिव पिछडा प्रकोष्ठ गंगागढ़ जिला सचिव श्री ओमवीर सिंह यादव कुढैनी जो जन पंचायत के आयोजक रहे तथा श्री श्री नंदन सिंह यादव पूर्व प्रधान कुडै़नी जनसभा के मुख्य व्यवस्थापक रहे जन पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष डिवाई श्री शिवाजी यादव उपाध्यक्ष समाज पार्टी नरोरा श्री गोवर्धन सिंह बघेल कोषाध्यक्ष श्री लेखराज सिंह यादव नगर अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ श्री पूरन सिंह यादव श्री ओम प्रकाश सिंह यादव वरिष्ठ सदस्य समाजवादी पार्टी नरोरा एवं अन्य पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण सदस्य गण ने भारी संख्या में जनपंचायत में भाग लिया। जन पंचायत का संचालन डॉक्टर श्री मुकेश यादव प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नरोरा ने किया। पीडीए जन पंचायत के महत्व पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें जन पंचायत को सफल बनाने के लिए श्री ओमवीर सिंह यादव जिला सचिव बुलंदशहर ग्राम कुढैनी एवं जनपंचायत के संयोजक रहे।


मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की चारो विधानसभा के सपा जोन व सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग लेते हुए ’समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथ प्रभारी व बूथ कमेटी से चुनावी मीटिंग शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनपद में किसी भी स्थिति में किसी भी समय लोकसभा चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने प्रत्येक सपा कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। ’सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी ने अपने संबोधन में कहा’ कि लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्येक जोन, सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मजबूती से तैयार हैं।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नौशाद अली, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, शमशेर मलिक, रोहन त्यागी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काजमी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक सपा सभासद अन्नू कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा’ कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक स्थिति में मजबूत है तथा लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट संचालन सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग को मुख्य रूप से ’सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढ़ाना अकरम खान, सपा विधानसभा अध्यक्ष खतौली पंडित सत्यदेव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष चरथावल इमरोज पायलट, विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर डॉ0 अविनाश कपिल, सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, वरिष्ठ सपा नेता डॉ0 ओमपाल सैनी, हाजी इमरान सिद्दीकी, धर्मेंद्र पवार, सरदार गुलजार सिंह, ठाकुर सुखपाल सिंह, बालमुकुंद ग्रेड, सुरेश पाल प्रजापति, इरफान अली, पवन पाल, यशपाल सिंह चौधरी आदि ने संबोधित किया।


मीटिंग में मुख्य रूप से शोएब राणा, नरेश पाल, श्याम सुंदर, गजेंद्र सिंह सैनी, विभोर त्यागी, नदीम मुखिया, बबलू वाल्मीकि, फिरोज अख्तर, पंकज सैनी, डॉ0 सुरेश पाल, राशिद अली जैदी, वीर सिंह सैनी, रामपाल सिंह पाल, मीर हसन, श्याम सुंदर, डॉ नूर मोहम्मद, इमरान प्रधान, अनेश कुमार, मेहरबान चौधरी, फरमान चौधरी, दुर्गेश पाल,राजेंद्र पाल प्रधान, वसीम अहमद, रेशु शर्मा, आलीशान सनव्वर राणा, अब्दुल वहाब त्यागी, मारूफ त्यागी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा जंगीपुर के अंतर्गत ग्राम गहली बसारीपुर जुझारपुर सेक्टर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश सचिव एवं जंगीपुर विधानसभा के प्रभारी सिकंदर कनौजिया, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव गुड्डू एवं उपेंद्र यादव के साथ अगल-बगल के गांव के प्रत्येक वर्ग के लोग उपस्थित थे। संचालन राजेंद्र यादव जी ने किया।


संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि विपिन चौधरी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मेरठ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सतपाल यादव, टीकम प्रधान ने संयुक्त रूप से किया तथा कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान अजय सागर जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी ने किया।अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि हमसब पीडीए यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक शोषित वर्ग जिनकी जनसंख्या 90 प्रतिषत है हम सबको मिलकर बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए एक मंच पर आकर इंडिया एवं पीडीए गठबंधन को वोट करना है। पूर्व विधायक पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव अवध नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव पूर्व प्रधानअनवर अली विधानसभा प्रभारी बुद्ध राम पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान रघुनाथ गोड़ सेक्टर प्रभारी व वूथ प्रभारी एवं जनता उपस्थित रहें।


विधानसभा छर्रा अलीगढ़ पीडीए पखवाड़ा के तहत समाजवादी पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हुए आचार्य पूरनमल प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उ0प्र0, इंजीनियर रमेश चन्द्र प्रजापति, अभिषेक कुमार प्रजापति, रामसेवक प्रजापति, कुमारपाल प्रजापति, महीपाल प्रजापति, राकेश कुमार प्रजापति, दाताराम प्रजापति सेठजी, कुमार प्रजापति, जुगेंद्र सिंह प्रजापति, पवन कुमार प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, नगेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट, पंकज कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। जन पंचायत का आयोजन विधानसभा रामपुर कारखाना में किया गया समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गजाला लारी रामपुर कारखाना विधानसभा के क्वला मुंडेरा और सबवट गांव के सेक्टर अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा एवं अखिलेश यादव द्वारा आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।


इस दौरान पार्टी के नेताओं ने पूर्व विधायक गजाला लारी का जोरदार स्वागत किया। समीक्षा बैठक में उपस्थित जोन, सेक्टर प्रभारियों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि बूथ कमेटी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बिना मजबूत बूथ कमेटी के चुनाव जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती। बूथ कमेटियां ही पार्टी की नीतियों, योजनाओं के बारे में जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि भाजपा सरकार को दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब का संविधान बदलने का षडयंत्र कर रही है। यह सरकार दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करना चाहती है। उन्हांेने पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत के बारे में बताया कि पूरे प्रदेश में पीडीए पखवाड़ा के कार्यक्रम से प्रदेश में सपा का जनाधार बढ़ रहा है। इससे 2024 के लोकसभा में फायदा होगा और अधिक से अधिक सीटो पर सपा प्रत्याशी की जीत मिलेगी। पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि भाजपा सरकार का अतिपिछड़ा प्रेम मात्र दिखावा है। इसने हमेशा दलितों और पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को छलने का काम किया है। इस दौरान इस दौरान श्याम बहादुर भारती, पंकज चौरसिया, प्रभुनाथ यादव, विवेक रंजन, दयाशंकर, क्या मुद्दीन, राज किशोर, अवधेश प्रसाद, मुकेश, संदीप प्रसाद, गोली राजभर, जाकिर अंसारी, दुर्गा राजभर आदि। संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल