सपा सरकार के विकास कार्याें के बराबर कभी कार्य नहीं कर पायेगी भाजपा सरकार ।
लखनऊ। लखनऊ के केकेसी समाजवादी कैम्प कार्यालय पर डॉ. राम मनोहर लोहिया फाउण्डेशन की राष्टÑीय अध्यक्ष सरोज यादव ने समाजवादी सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को गिनाते हुये भाजपा सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा सरकार सपा सरकार की तुलना में कभी विकास कार्य नही कर पायी और इनके कार्य शैली से यही लगता है कि योगी सरकार आगे कर भी नही पायेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने सपा सरकार के द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि सपा सरकार ने किसानों की कर्ज माफी, आपदा में किसानों को आर्थिक मदद, किसानों को क्रेडिट कार्ड, किसानों को अनुदान, 55 लाख किसानों के लिये मुफ्त सिंचाई व्यवस्था, किसानों की दुर्घटना बीमा जैसे भाजपा सरकार के हो तो कोई बताये, युवाओं के लिये सरकार नौकरियां, छात्रों के लिये लैपटॉप, बेरोजगारों के लिये भत्ता, एक लाख मजदूरों के लिये साइकिल और बीमा व पेंशन, गरीबों के लिये बैटरी वाले रिक्शे, मुफ्त दवाई व जांच जैसी पचासों योजनायें समाजवादी सरकार ने चलायी थी और महिलों सम्मान में1090 वीमेन पावर लाइन, लड़कियों की शादी के लिये अनुदान, जैसे मूल भूत कार्य समाजवादी सरकार में किये गये, वहीं लखनऊ-आगरा एक्सपे्रस-वे लखनऊ-मेट्रो, ललितपुर, एटा, हरदुआगंज में विद्युत उत्पादन इकाईयों को बनाने का कार्य किया है।
जिससे प्रदेश की तरक्की को गति व दिशा मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, मौजूदा मुख्यमंत्री पांच साल से सिर्फ समाजवादी सरकार के शिलान्यास किये गये कार्यों का लोकार्पण करने में ही व्यस्त है विज्ञापन में छपवानें के लिये इनके पास कोई तस्वीर तक नही है ये कोलकाता या अमेरिका की फोटो चुराकर जनता को दिखा रहे हैं।मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद व कई अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अविनाश गुप्ता, अरविन्द यादव, आकाश यादव, निधी रावत, सीमा रावत, अजय वाल्मीकि, सुनीता विश्वकर्मा, रविन्द्र कुमार, अविनाश जोशी, प्रीत पान्डेय, मनीष जोशी, सुरेश यादव, आदित्य जोशी, राजेंद्र सिंह राजा, राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू सहित कई कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद रहे।
पूर्व और भावी मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश जी के पूर्व के कार्य; क्योंकि वे इंजीनियर थे –
1.) अवध शिल्प ग्राम
2.) ताजगंज परियोजना
3.) आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे
4.) लखनऊ मेट्रो
5.) कानपुर / वाराणसी /आगरा / मेरठ मेट्रो
6.) नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो
7.) 4 किमी एलिवेटेड रोड, नोएडा
8.) 10 किमी एलिवेटेड रोड, गाजियाबाद
10.) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
11.) गाजियाबाद नई बस अडडा मेट्रो
12.) सेक्टर 62-सिटी सेंटर मेट्रो
13.) समाजवादी अभिनव विद्यालय
14.) जिला मुख्यालय को फोर लेन रोड से जोड़ना
15.) गोमती सौंदर्यीकरण
16.) नए मेडिकल कॉलेज
17.) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सैफई
18.) NH24 अंडरपास
19.) साइकिल ट्रैक
20.) सरस्वती हाई-टेक सिटी इलाहाबाद
21.) ट्रांस गंगा परियोजना उन्नाव
22.) प्लास्टिक सिटी प्रोजेक्ट
23.) लेदर पार्क कानपुर
24.) इत्र पार्क कन्नौज
25.) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
26.) बिजली उत्पादन -> बिजली संयंत्रों की श्रंखला खोली
27.) एम्बुलेंस सेवा
28.) कौशल विकास परियोजना
29.) फिल्म प्रचार नीति
30.) लायन सफारी इटावा
31.) न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज
32.) आजमगढ़ चीनी मिल
33.) लैपटॉप वितरण योजना
34.) शिक्षा मित्र नियुक्ति-1.75 लाख शिक्षक नियुक्ति
35.) 55 लाख पेंशन योजना एक करोड़ का लक्ष्य ₹1000 पेंशन देने की योजना
36.) पैरामेडिकल कॉलेज
37.) 5 करोड़ वृक्षारोपण
38.) सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि
39.) जेपी कन्वेंशन सेंटर लखनऊ
40.) अमूल डेयरी प्लांट प्रतिष्ठान
41.) धार्मिक स्थानों में रोपवे
42.) बीज अनुदान के लिए यूपी का डीबीटी मॉडल
43.) नोएडा में 100 करोड़ रुपये की विनिर्माण इकाई स्थापित
44.) फिनलैंड स्थित Salcomp ने भारत में कारखाने स्थापित करने की योजना बनाई
45.) विस्ट्रॉन ने ऑप्टिमस के साथ 1,300 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए जेवी की स्थापना की
46.) यूपी में ग्रीन कवर सीमांत वृद्धि को दर्शाता है
47.) व्यापार करने में आसानी- 10 वें नंबर पर यूपी और आसानी से नंबर 7 पर जा सकते हैं
48.) यूपी में 1,000 रुपये की सुविधा स्थापित करने के लिए इंटेक्स
49.) लखनऊ में कैंसर संस्थान
50.) कौशल विकास विश्वविद्यालय
51.) गोमती नदी पर नया पुल
52.) हेरिटेज जोन
53.) अवध हाट
54.) आईटी सिटी लखनऊ
55.) लखनऊ मेमोरियल गेट
56.) नई उच्च न्यायालय लखनऊ
57.) विश्व स्तरीय बस स्टैंड लखनऊ
58.) डायल 100 परियोजना
59.) वरुणा नदी की सफाई
60.) जनेश्वर मिश्र पार्क ।
61.) चक गंजरिया परियोजना
62.) महिला हेल्पलाइन 1090
63.) जनसुनवाई की तरह ऑनलाइन नागरिक केंद्रित सेवा
64.) साइकिल राजमार्ग आगरा से इटावा तक
65.) बलिया विश्वविद्यालय साथ में अन्य 4 विश्वविद्यालय की स्थापना
66.) स्पोर्ट्स कॉलेज बलिया
67.) लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय फूटबॉल स्टेडियम
68.) स्पोर्ट्स कॉलेज सफाई
69.) यूपी वेब-आधारित उद्योग निकासी प्रणाली-निवेश मित्रा
70.) मैत्रेय परियोजना-कुशीनगर
71.) कुशीनगर एयरपोर्ट (भारत सरकार के सहयोग से)
72.) मेगा फूड पार्क जगदीशपुर
73.) टेक्सटाइल पार्क बांदा
74.) बायोटेक पार्क ल्यूडम
75.) चंद्रोदय मंदिर-विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर अंडरस्ट्रोन्सिटी मथुरा
76.) डिजाइन विश्वविद्यालय लखनऊ
77.) फिल्म एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लखनऊ
78.) वित्त और आर्थिक प्रबंधन संस्थान
79.) इलाहाबाद स्टेट विश्वविद्यालय
80.) किसान बाज़ार
81.) मुफ्त सिंचाई ।
82.) कन्या विद्या धन ।
83.) हस्तशिल्प श्रमिकों के लिए पेंशन योजना ।
84.) महिला बाजार ।
85.) गाजीपुर, बहराइच, मिर्जापुर, फिरोजाबाद और बलिया में पुलों का निर्माण ।
86.) बलुआ घाट वाराणसी में पुलों का निर्माण ।
87.) बड़ी संख्या में पदार्थ निर्मित ।
88.) आगरा इनर रिंग रोड
89.) समाजवादी जल संचार योजना ।
90.) मुगल संग्रहालय ।
91.) स्ट्रीट कैफे आगरा
92.) अयोध्या में 5000 सीट भजन परिसर ।
93.) लोहिया द्वार ।
94.) आई टी हब आगरा ।
95.) ताज ओरिएंटेशन सेंटर
96.) आगरा में यमुना पर एक पुल का निर्माण ।
97.) आगरा हेरिटेज सेंटर
98.) फ्लाईओवर अवध अस्पताल और अमौसी एयरपोर्ट ।
99.) आईटी पार्क लखनऊ 25 एकड़
100.) लखनऊ सचिवालय लोक भवन
101.) फिल्म सिटी लखनऊ
102.) फिल्म सिटी ट्रानगंगा सिटी
103.) हार्ट इंस्टीट्यूट लखनऊ
104.) फोरेंसिक लैब विश्वविद्यालय लखनऊ
105.) स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ।
106.) 200 बिस्तर महिला और बाल अस्पताल
107.) पुराना लखनऊ सौंदर्यीकरण
108.) आधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष ।
109.) लखनऊ आई टी हब
110.) यूपी पुलिस मुख्यालय
111.) जैव विविधता केंद्र कुकरैल
112.) आरओबी लखनऊ, अर्गुनगंज रेलवे क्रॉसिंग, पूर्णिया आरओबी, आलमनगर आरओबी, मॉल एवेन्यू, विराम खंड, पैरा आरओबी
113.) SVADESH (सिलिकॉन वैली और अवध का उद्यमिता के लिए मानवता के लिए विकास) योजना
114.) लखनऊ में 9000 सीसीटीवी कैमरे
115.) द्रष्टि-निगरानी परियोजना
116.) बंकर बाज़ार नोएडा
117.) फोर्टुना-अवध प्रौद्योगिकी पार्क
118.) लखनऊ मेमोरियल गेट
119.) भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (420 करोड़)
120.) लोहिया आयुर्वेदीय संस्थान
121.) लखनऊ में निवेश करने के लिए समूह के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश
122.) लखनऊ BRTS
123.) ऊपरी गंगा नहर एक्सप्रेसवे
124.) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) टाउनशिप नीति 2012
125.) गोवर्धन हिल्स का पुनर्विकास
126.) ग्रेटर मथुरा नॉलेज सिटी
127.) मंधना-भंट्टी एकीकृत टाउनशिप
128-श्रवण यात्रा
129- किसान बाज़ार भवन
130- लोहिया बस l
इसलिए हमें यूपी का अगला मुख्यमंत्री इंजीनियर चाहिए अर्थात् अखिलेश यादव जी को अगला मुख्यमंत्री बनाना है l
अनिल यादव पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार