Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश राज्य गुड़ महोत्सव के आयोजन स्थल एवं तिथि परिवर्तन-संजय भूसरेड्डी

राज्य गुड़ महोत्सव के आयोजन स्थल एवं तिथि परिवर्तन-संजय भूसरेड्डी

162

राज्य गुड़ महोत्सव-2021 आयोजन स्थल एवं तिथि परिवर्तन सूचना।

सूच्य है कि सन्त रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत राज्य गुड़ महोत्सव-2021 का आयोजन दिनांक: 27 एवं 28 फरवरी, 2021 के स्थान पर अब दिनांक: 06 एवं 07 मार्च, 2021 को किया जायेगा।

कार्यक्रम स्थल में भी परिवर्तन किया गया है। अब गुड़ महोत्सव अवध शिल्पग्राम, अमर शहीद पथ, लखनऊ के स्थान पर “इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, कठौता चौराहा रोड, विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ” में आयोजित किया जायेगा।