गन्ना घटतौली नहीं होगी बर्दाश्त-निर्मल शर्मा

121
गन्ना घटतौली नहीं होगी बर्दाश्त-निर्मल शर्मा
गन्ना घटतौली नहीं होगी बर्दाश्त-निर्मल शर्मा

गन्ना घटतौली किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी बर्दाश्त। गन्ना समिति के नवनिर्वाचित सभापति व डायरेक्टरगण का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित। विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त। गन्ना घटतौली नहीं होगी बर्दाश्त-निर्मल शर्मा

पंकज यादव

अयोध्या/रुदौली। रौजागांव स्थित गनौली समिति परिसर में शनिवार को गन्ना समिति गनौली के नवनिर्वाचित सभापति निर्मल शर्मा व उपसभापति सुरेश निषाद सहित डायरेक्टरगणो ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की मौजूदगी में पद की शपथ ली।कार्यकर्ताओं ने विधायक को 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर नवनिर्वाचित सभापति निर्मल शर्मा ने कहा की वह किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गन्ना घटतौली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह से काम कर रही है इस काम पर मोहर लगाकर जनता भी भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में गन्ना किसानों की समस्या को लेकर पिछले वर्षों में काम किया गया है। जिससे पर्ची,सट्टा, की समस्या खत्म हो गई है एवं योगी मॉडल को अन्य राज्य भी अपनाने में लगे हैं।गन्ना समिति गनौली के चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरीलाल भारती ने किया।

इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया,अजीत प्रताप सिंह,तेज तिवारी,खुन्नू पांडेय,शीतला प्रसाद शुक्ल,दृगपाल सिंह, गन्ना समिति सचिव अनिल कुमार,मनोनित डायरेक्टर राम प्रेस यादव,भूपेंद्र सिंह बल्ले,किशोरीलाल भारती,राम नेवल लोधी,सुनील मिश्रा, राज किशोर सिंह,शिव गोविंद पाण्डे,संतोष मिश्रा,राजेश शर्मा,नन्हे हकीम,भीम सिंह,विक्रम यादव,राम मगन यादव,अमृतलाल वर्मा,राजेश यादव, राजेंद्र कुमार सिंह,राकेश यादव,मनमोहन पाण्डेय,तारिक खां,शिवानन्द मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गन्ना घटतौली नहीं होगी बर्दाश्त-निर्मल शर्मा