Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ रक्त दान में रेलवे के डाक्टर भी पीछे नहीं

रक्त दान में रेलवे के डाक्टर भी पीछे नहीं

175

अजय सिंह

लखनऊ। लगातार भारत स्काउट एवं गाइड संस्था और एन आर एम यू के सहयोग से आज तीसरी बार इस बच्ची को ब्लैड दिया गया जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही है और हमारी स्का उटिंग संस्था ने और हमारे मंडल मंत्री जी ने हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं की इस बच्ची को ब्लैड की कमी नहीं होनी चाहिए और इसी कोशिश को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है।

हमने और आज इस बच्ची को ब्लैड दिया हमारे रेलवे इंडोर हाउसपिटल में कार्यरत CMP डा रक्षित ने जो अपनी ड्यूटी 15बजे तक करने के बाद इस बच्ची को ब्लैड देने के लिए हमारे साथ मेडिकल कॉलेज शताब्दी जहां ब्लैड बैंक है वहां गये और उस बच्ची को ब्लैड दिया ये एक मिसाल है की हमारे रेलवे के डाक्टर भी रक्तदान में पीछे नहीं हैं और हम और हमारी स्काउटिंग संस्था सैल्यूट करती है डा रक्षित को और हम सभी से प्रार्थना करते हैं की अभी और भी ब्लैड की जरूरत पड़ेगी इस लिए आप सब भी इस महादान में अपना योगदान दे ।

हमारी स्काउटिंग संस्था के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर ए डी आर एम सर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जी एवम् डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्काउट सिनियर डी सर श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव जी एवम् हमारे मंडल मंत्री आर0 के0 पांडे जी सभी का प्रयास है की इस बच्ची को ब्लैड की कमी ना हो इसमें सभी अपना-अपना सहयोग दें इस बच्ची को ब्लैड के लिए जो भी सामने आ रहे हैं वो हमारी स्काउटिंग के अलावा हमारी एन आर एम यू यूनियन के लोग भी हैं इस लिए हम सभी को धन्यवाद करते हैं और आगे के सहयोग की भी उम्मीद रखते हैं आप सबका जिला सचिव जगजीत सिंह टीटू भारत स्काउट एवं गाइड लखनऊ एवम् सहायक शाखा मंत्री विद्युत एनआरएमयू लखनऊ।