यूपी-टेट की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 30 नवम्बर तक निषेधाज्ञा लागू

148

प्रतापगढ़। दिनांक 28 नवम्बर 2021 को उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट)-2021 की परीक्षा प्राथमिकत स्तर की प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण संचालन व शुचिता एवं निष्पक्षता बनाये रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ल ने परीक्षा केन्द्रों के आस-पास दिनांक 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। उन्होने कहा कि जनपद के परीक्षा से सम्बन्धित क्षेत्र में समस्त स्टॉफ, अधिकारी, परीक्षार्थी, मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अथवा समूह परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नही करेगा। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारण यन्त्रों, ब्लूटूथ एवं आई0टी0 गैजेट्स सहित इसी प्रकार की अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। समस्त कक्ष निरीक्षक/स्टाफ अथवा परीक्षार्थी उक्त उपकरणों को लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेगें। परीक्षा केन्द्र के आस-पास 01 किमी0 की परिधि में फोटो कापियर एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कदापि उल्लंघन नही किया जायेगा।

परीक्षा केन्द्र के भीतर अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का उपकरण लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त में से कोई भी सामान पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी को अनुचित तरीके के रूप में माना जायेगा और वह सामग्री भी जब्त करते हुये उसकी विद्यमान परीक्षा को रद्द कर दिया जायेगा तथा साथ ही उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हो रही है अतः सम्बन्धित पाली का प्रश्नपत्र परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर (यथा-व्हाटसएप, फेसबुक, सोशल मीडिया अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस पर) नही जाना चाहिये। कोई भी परीक्षार्थी बिना परीक्षा सम्पन्न हुये सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जायेगा और न ही उत्तर पुस्तिका बाहर ले जायेगा। परीक्षा की समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी अथवा प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र से बाहर नही जाने दिया जायेगा। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा स्थल की परिधि में किसी भी प्रकार के शस्त्रादि लेकर प्रवेश नही करेगा।