
पावर कार्पोरेशन की टीम ने एस डी ओ की अगुवाई में चेकिंग कर 133 लोगों के कनेक्शन काटे। बकायादारों से वसूले दो लाख 47 हजार।
अनिल साहू
अयोध्या/रुदौली। पावर कार्पोरेशन की टीम ने बृहस्पतिवार को ग्राम सडवा ,नौरोजपुर तथा सैदपुर में बकायादारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 133 लोगों के कनेक्शन काटे। उप खण्ड अधिकारी (एस डी ओ) रुदौली राजेश कुमार माथुर की अगुवाई में पावर कार्पोरेशन की टीम ने गांव में एक एक घरों को चेक किया।इस दौरान जिन लोगों ने विद्युत बिल की अदायगी नहीं की उनके घरों के कनेक्शन काट दिए गए। गांव में कैंप लगाकर एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बकायेदारों से दो लाख 47 हजार बकाया बिजली बिल वसूल किया। साथ ही टीम ने डोर टू डोर कनेक्शनों की चेकिंग भी की तथा जिन लोगों की बिल बकाया थी और जमा नहीं कर रहे थे ऐसे 133 लोगों का कनेक्शन भी काट दिया गया। उपखंड अधिकारी रुदौली राजेश कुमार माथुर की मौजूदगी में विद्युत् उपकेंद्र बाबा बाजार के अवर अभियंता हिम्मत सिंह, नोडल अधिकारी , राज मणि मिश्रा, समर यादव लवकुश दीक्षित,आर के तिवारी , जितेंद्र,मुकद्दर रिजवान खां,अजीत,संतोष यादव की टीम ने सण्डवा ,नौरोजपुर,सैदपुर में कैंप का आयोजन किया।
एस डी ओ राजेश माथुर ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत जिन बकायेदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनको योजना का त्वरित लाभ दिलाते हुए उनकी बकाया बिजली बिल की अदायगी कराई गई। एस डी ओ ने बताया की शासन के मंशानुरूप उपकेंद्र के प्रत्येक गांव में यह कैंप लगाया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पहुँचाया जा सके। एस डी ओ राजेश माथुर ने बताया कि मौके पर ही विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं को निस्तारित कर दिया जाता है ताकि उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो।उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।और वह कैम्प में बिल की अदायगी नही कर सके हैँ।वह उपभोक्ता विद्युत् उपकेंद्र बाबा बाजार पर जाकर भी इस योजना के बकाया बिल की अदायगी कर सकते हैं। पावर कार्पोरेशन ने चेकिंग कर 133 के कनेक्शन काटे,वसूले दो लाख 47 हजार