पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा,सर्राफा कारोबारी से हुई डकैती में थे शामिल। सर्राफा व्यापारी से हुई करोडो की लूट को लेकर मंगलवार की भोर मे हुई मुठभेड़ और माल की बरामदगी को लेकर एसपी सोमेन बर्मा ने शुरू की प्रेसवार्ता।
सुल्तानपुर। यूपी के सुलतानपुर में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया। तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया है। तीनों बदमाश और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी बदमाश संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे।बताते चले कि नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला घायल हो गए। तीनों बदमाश अमेठी के रहने वाले हैं।पुलिस के अनुसार, ये सभी बदमाश संभवता कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे। पुलिस मामले की पड़ताल करने की बात कह रही है।
पुलिस ने मुठभेड़ मे बदमाशों को दबोचा