पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा

184
पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा
पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा

राजेन्द्र चौधरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए पखवाड़ा में जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इनमें पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जनपद लखनऊ की विधानसभा 169 बक्शी का तालाब में कुर्सी रोड स्थित गुडंबा गांव में पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर जन समूह को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान हेतु अपील की गई इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक गोमती यादव, वरिष्ठ नेता विजय सिंह यादव, जिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव, आर पी यादव दिलीप राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन यादव, डॉ प्रियांशु यादव, राम लखन रावत, सुरेश वर्मा, विजय सविता, अमर सिंह लोधी, आशुतोष यादव, विपिन यादव सेक्टर प्रभारी, अनुपम ठाकुर, लक्ष्मी यादव, संजू यादव, नीलिमा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा


जनपद सोनभद्र, राबर्टसगंज विधानसभा के सेक्टर सरईगढ़ में पीडीए जन पंचायत किया गया। ओबरा विधानसभा के सेक्टर चोपन में जन पंचायत हुई। दुद्धी विधानसभा के सेक्टर म्योरपुर में जन पंचायत को संबोधित करते हुए दशरथ यादव ने कहा कि यह जन पंचायत गरीबों नौजवानों शोषितों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिससे जनता धर्म के नाम पर न ठगी जाए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने हमेशा हर तबके के गरीबों को जगाने का काम कर रहे हैं और अपनी सरकार में तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं से लाभ पहुंचाने का काम किया। जन पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ सुनील गौड़ परमेश्वर यादव अवध नारायण यादव अनिल प्रधान अशोक सुरेश परशुराम यादव के साथ सभी सेक्टर के पदाधिकारी उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत मुसे पट्टी (कदियापुर) फाखरपुर में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत हुई। इसमें विधायक कैसरगंज श्री आनन्द कुमार यादव एवं महिला प्रकोष्ट विधान सभा अध्यक्ष श्री देवी, डॉ दाताराम मौर्य, राकेश कुमार पाल, राशिद अली, कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ अंसार, जाकिर अली, पवन पाल, दिलीप राव, प्रवेश यादव, राजू यादव, इजाजूलहक, राकेश यादव, शकील, समसीर खान, परसराम चौहान, राजेंद्र चौहान, सुखदेव, जोखन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें। बदायूं लोकसभा जिला संभल की गुनौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की पीडीए जन पंचायत संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि बदायूं लोकसभा प्रत्यासी श्री धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद ने पीडीए को मजबूत करने का आह्वान किया एवं जन पंचायत के दौरान भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आए नेतागणों को फूलमाला पहनकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। जन पंचायत में विधायक राम खिलाड़ी यादव पूर्व विधायक प्रदीप कुमार गुड्डू जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहनी विशाल कुमार जाटव पीयूष रंजन अमित यादव पप्पू यादव विट्टू कश्यप के पी यादव अखिलेश यादव राजीव यादव रोहिन सिंह एडवोकेट पंकज शर्मा सुनील शर्मा पंकज शर्मा प्रधान इन्द्र जीत जाटव शामिल रहे।


बिल्हौर विधानसभा के बिल्हौर ब्लाक मे प्रमोद केठेरिया द्वारा पीडीए बैठक आयोजित की गयी। श्री श्याम सुन्दर यादव, श्री शैलेन्द्र सिंह यादव भूमि विकास बैंक चेयरमैंने, मनोज पाल, ब्लॉक अध्यक्ष चौबेपुर, अर्चना रावल महिला सभा अध्यक्ष, अरशद सिद्धिकी, गोलू सविता, संजय सविता, आनंद यादव, मुकेश कोरी, अमित रैदास, हरिओम सविता पवन पटेल, सुनील कोरी, राकेश, हारनाथ, संजू यादव, राजोल, सरफराज आलम, नवीन यादव, विनय कोरी शामिल रहे। विधान सभा 290 श्रावस्ती में पीडीए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम जनपंचायत पखवाड़ा सेक्टर संग्रामगंज में पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा आयोजन किया गया। सर्वजीत सिंह यादव सपा जिलाध्यक्ष, सुनील वर्मा, ठाकुर प्रसाद, जाकिर खान, जीवन लाल तथा पार्टी के पदाधिकारीगण कार्यकर्ता गण भारी संख्या में उपस्थित उपस्थित रहे।


सेक्टर टड़वा महंथ, रानी कुंडा में पीडीए की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें, रामराज यादव बौद्ध विधानसभा अध्यक्ष श्रावस्ती, श्री छेदी राम यादव जी जिला उपध्यक्ष, श्री राजू यादव ब्लाक अध्यक्ष, अब्दुल लतीफ़ जिला कोषध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अब्दुल माजिद मुन्ना विधान सभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सादाब राईनी नि,नगर अध्यक्ष सपा श्री श्यामता यादव ब्लाक उपध्यक्ष श्री अजीत यादव जी डी सी यादव जी श्री दूध नाथ यादव जी एडवोकेट राजकुमार आर्य बाबादीन पुत्तन अली ओमप्रकाश धनीधर विश्वकर्मा अखिलेश, लल्लू, पुत्तीलाल, शेषराज, आशीष, भूपेंद्र, लक्ष्मण, बुधाई राव, बिर्जेश मौर्य संजय, हँसराज प्रजापति तथा पार्टी के बूथ, सेक्टर के सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने 2024 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया जय पीडीए, तय पीडीए, जय अखिलेश जय समाजवाद।


जनपद शामली के कैराना लोकसभा की क्षेत्र की विधानसभा कैराना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम, व कस्बा झिंझाना, में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया। पीडीए-पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पीडीए पंचायत कर संविधान-बचाओ-देश-बचाओ के नारे के साथ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों समुदायों को उनके दबे हुए अधिकार और हिस्सेदारी दिलाने का संघर्ष कर रही हैं इसके निमित्त समाजवादी पार्टी की नीतियों कार्यों व सन्देश को अपने क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। तौफिक कुरैशी’’समाजवादी पार्टी जनपद शामली शामिल रहे।

समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ0 लौटनराम निषाद ने कहा कि लेटरल इंट्री, निजीकरण पूरी तरह असंवैधानिक एवं पिछड़ा दलित विरोधी है। उन्होेंने कहा कि बहुजन समाज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। पिछड़े दलित अल्पसंख्यक, आदिवासी एकजुट होकर 2024 में भाजपा को नहीं हटाये तो बहुजन समाज गुलामी के दौर में चला जायेगा। वर्तमान सरकार में जातिवाद का नंगा नाच किया जा रहा है। संविधान, लोकतंत्र व सामाजिक न्याय को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।


लखनऊ पेपर मिल वार्ड में पीडीए कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रत्याशी श्री रविदास मेहरोत्रा रहे तथा संचालन समाजसेवी अकील अख्तर मन्नू ने किया। अध्यक्षता शर्मिला महाराज ने की। वरिष्ठ नेता इसाक गुड्डू ने इस बारिश में इतनी जनता इकट्ठा करने के लिए बधाई दी और साथ ही जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपने इतना कीमती वक्त निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महिला सभा मुन्नी पाल महासचिव मेराज खान कोमल गुप्ता सुनील तदुआ आशुतोष गुप्ता विक्की महाजन मोहित रावत गोकुल कश्यप मुकेश वाल्मीकि कपिल संजय राहुल मुस्ताक खान आशु, विकाश श्रीवास्तव निसार आदि लोग मौजूद रहे।


सिद्धार्थनगर समाजवादी पार्टी बंसी नगर क्षेत्र के सुभाष नगर शहजी में पीडीए जन पंचायत चौपाल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बांसी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी के अगुवाई तथा नगर अध्यक्ष कपिल देव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जन पंचायत का संचालन जिला प्रवक्ता जिला सचिव अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने किया। सपा नेता मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा की भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर विफल सरकार है भाजपा सरकार राम के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है और देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम कर रही है। समाज में सभी वर्गों के सम्मान और बराबर हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। कार्यक्रम में ध्रूव चंद मोइनुद्दीन राधेश्याम जायसवाल शब्बू अरुण गुप्ता सोनू निषाद गणेश दत्त शीला देवी महताब आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


जनपद महाराजगंज सदर विधानसभा में सर्वश्री बिंद्रेश कनौजिया, राजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, प्रदेश मोहम्मद रफीउल्लाह शंभू यादव आलोक यादव कैलाश रसिया सतपाल यादव को अध्यक्ष बबलू पासवान रामहित आजाद खतौली विधानसभा की पीडीए बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जाति जनगणना, सामाजिक न्याय आज की जरूरत है। हमे पता चले कि प्रत्येक समाज की संख्या व आर्थिक स्थिति क्या है। वक्ताओं ने मांग की सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू हो और पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक व अन्य समाज को जनसंख्या के हिसाब से लाभ मिले। बैठक में विधानसभा पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व प्रत्याशी खतौली अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, जिला सचिव पंकज सैनी, आकाश कुमार, सैनी आदि उपस्थित रहे। पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा