पेनल्टी शूट में पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीता

31
पेनल्टी शूट में पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीता
पेनल्टी शूट में पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीता

पेनल्टी शूट में पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीत लियाl
स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिताl
दूसरा सेमीफइनल कोलकाता और झारखण्ड के बीच आज


बैतालपुर, देवरिया l स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवे दिन सोमवार को लखनऊ और पथरदेवा के बीच खेला गया, हाई बोलटेज मैच में पथरदेवा की टीम लखनऊ पर लगातार दबाव बनाई हुई थी, पेनल्टी शूट से पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीत फाइनल में प्रवेश क़र लियाl मैच के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह (पिंटू ) विशिष्ट अतिथि सपा नेता बाँके लाल यादव और कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम राय (प्रधान) द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गयाl

बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में सोमवार को लखनऊ और पथरदेबा के बीच खेला गया l हाई बोलटेज मैच में पथरदेवा और लखनऊ की टीम एक गोल के लिए कड़ी मशक्त करती रही l पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं क़र सकी l दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं क़र सकी l लखनऊ को एक कॉर्नर मिला जिसे गोल में तब्दील नहीं क़र सकी l वही पथरदेवा को एक कार्नर मिला जो गोल नहीं क़र सकी l इसके बाद पेनाल्टी शूट से मैच निर्णय कराया गया जिसमें पथरदेवा ने लखनऊ को 3-0 से हरा क़र फाइनल में प्रवेश क़र लियाl

मंच का संचालन अजय पाण्डेय व कमेंट्री संतजी, मंजेश द्वारा किया गया l इस दौरान अवनीद्र श्रीवास्तव (संरक्षक ) सुयश मणि त्रिपाठी(संरक्षक), सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष ), राकेश मणि, नविन मणि, राधेश्याम राय, गजधर मणि त्रिपाठी (चेयरमैंन, बैतालपुर), सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, भरत मणि त्रिपाठी, अजय मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, श्रीप्रवेश मणि त्रिपाठी, अशोक (प्रधान), विनय पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे l

भाग्य ने नहीं दिया साथ- पथरदेवा की प्लेयर ने शानदार तरीके से गोल करने का प्रयास किया लेकिन बाल पोल से टकरा क़र वापस आ गईं l

पथरदेवा की हुई घायल- हाई बोलटेज मैच में लखनऊ और पथरदेवा की प्लयेर मैच जीतने के लिए झूझती रही इसी दौरान पथरदेवा की प्लयेर घायल हुई l

दर्शकों से खचाखच भरा मैदान– बैतलपुर प्रांगण में चल रहे स्वo फूलमती देवी रास्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ पहुंची, जिसको सँभालने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा l

नोक झोक- लखनऊ और पथरदेवा के प्लयेर के बीच नोकझोक हुई l हाई बोलटेज मैच में दोनों ही टीमे एक गोल करने के लिए कड़ी मशक्त करती इसी बीच दोनों टीमों के प्लयेरों के बीच हल्की नोकझोक हुई जिसे रेफरी द्वारा समझा बुझा क़र शांत किया गया l