
मसौली (बाराबंकी )। पहलगाम में सैलानियों की जाति धर्म पूछ कर की गई हत्या के विरोध में जन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। काम नहीं हो रहा है । सोमवार को हिंदू सुरक्षा सेवा संघ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ अयोध्या के बाराबंकी जिला प्रभारी मोहित हिंदू की अगुवाई में लल्ली चक्की से पाकिस्तान का पुतला बनाकर लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए । मसौली चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान का पुतल फूंका । इस मौके पर राहुल ठाकुर ,दीपक नाग, मन्नू बादशाह, पवन विश्वकर्मा घनश्याम, ऋषि ,राम लाल दास हनुमान मंदिर, पंकज नाग शिखर नाग, जितेंद्र वर्मा, आनंद कुमार, मोनू मौर्य ,अभय नंदकिशोर, आदि उपस्थित रहे। पहलगाम:जन आक्रोश थमने का नाम नहीं