जो कट गई वह तो,उम्र थी साहब, जो जी लिया उसे ही,जिन्दगी कहिये…
मनोहर पर्रिकर जी चले गये, सुषमा जी चली गई, जेटली जी चले गये, इन सब घटनाओं से आपने क्या सीखा, ये सब बुढापे की मौत नही गये, ये सब किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे, आप ये भी नही कह सकते कि इनके खानपान में कोई कमी होगी, 24 घंटे उत्तम स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध थी, विश्व के सब ऐशो आराम इनको उपलब्ध थे फिर आखिर क्या हुआ कि इनकी मौत समय से पहले हो गई । सत्य ये है कि इस शरीर के 2 बहुत बड़े घुन हैं, एक अत्यधिक शारारिक आराम और दूसरी अत्याधिक चिंता या अत्याधिक मानसिक थकान।
बस इन्ही चीजों से आप अपने आप को बचाइये, जीवन में कभी कोई गंभीर व्याधि नही आयेगी। साथ ही ज्यादा मेडिकल, दबाईयाँ, टेस्ट, अस्पताल, डॉक्टर, ईलाज, अॉपरेशन के चक्रव्यूह में न फँसें । हॉस्पिटल बिजनेस के लिये होता है न कि आपके स्वास्थ्य के लिये । अस्पताल में स्वास्थ्य मिलता तो ये सब बड़े-बड़े लीडर जीवित होते तथा देश को फायदा मिलता । किसी के लिए भी कभी भूखा प्यासा रहकर कार्य ना करें, अपने बच्चों के लिए भी नही, क्योंकि आपका शरीर स्वस्थ है तो आप हैं और आप हैं तो उनको भी सहारा दे ही सकते हैं, प्रत्येक व्यक्ति अपना भाग्य और कौशल साथ लेकर आता है इसलिए किसी के लिए भी अत्यधिक चिंता ना करें, इच्छाओं का अंत नही होता अतः संतुष्ट रहना भी सीखें।
जीवन मे पद महत्वपूर्ण वस्तु है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आपका अपना शरीर है, आपकी महता तभी तक है जब तक आपका शरीर स्वस्थ है । यही आपका वास्तविक जीवन साथी है । जब तक आपका शरीर स्वस्थ है, आपका जीवन सार्थक है।
केजरीवाल का बड़ा ऐलान,उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की एंट्री,उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’,10 दिन में घोषणा कर सकती है ‘आप’, उत्तराखंड में कराए गए सर्वे के नतीजों से खुश ‘आप’.
2 निरीक्षक 16 उप निरीक्षक 33 मुख्य आरक्षी 79 आरक्षी और 4 आरक्षी चालक सम्मिलित हैं।
● एसपी बलरामपुर देव रंजन के अनुसार इनमें से 63 पुलिसकर्मियों की एक ही थाने या एक ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्य करते हुए 1 अगस्त, 2020 को 3 वर्ष से अधिक समय हो गया था।
● अतः DGP कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप उनको स्थानांतरित कर दिया गया।
●अधिकांश पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए तैनाती स्वप्रमाणपत्र के माध्यम से आवेदन किया था।
●कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी कार्यप्रणाली के कारण स्थानांतरित किया गया।
●लगभग सभी पुलिसकर्मियों से तैनाती स्वप्रमाणपत्र भरवाकर उनके द्वारा दी गयी वरीयताओं और इच्छित स्थान पर रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए ये स्थानांतरण किये गए हैं।
लखनऊ, नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश श्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि संपत्ति क्षति दावा अधिकरण के फैसलों को न्यायालय की परिधि से बाहर रखने का निर्णय लोकतन्त्र और संविधान के खिलाफ तो है ही, इसे मिली असीम ताकत भारतीय न्याय व्यवस्था का भी अपमान करती है। इसलिए समाजवादी पार्टी लोकतन्त्र, संविधान और भारतीय न्याय व्यवस्था की भावना के विपरीत गठित इस अभिकरण का हर स्तर पर विरोध करेगी।
मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर यूपी लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली 2020 के तहत संपत्ति क्षति दावा अधिकरण के गठन की घोषणा की है। इस अधिकरण के फैसले को न्यायालयों में चुनौती नहीं दी जा सकती है। इसके पीड़ितों को अपनी बेगुनाही का सबूत भी इसी अधिकरण के समक्ष देना होगा।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि अधिकरण को मिले इस असीम अधिकार का साफ अर्थ है कि उत्तर प्रदेश में अब लोकतन्त्र, संविधान और न्याय व्यवस्था का कोई मतलब नहीं है। देश के इस हृदय प्रदेश में अब कातिल ही यह फैसला भी करेगा कि वह कातिल है कि नहीं है ? उन्होंने कहा है कि यूपी लोक तथा निजी सम्पत्ति नियमावली खुद में कानून सम्मत नहीं है। उसके तहत अधिकरण गठित कर उसके निर्णयों को न्यायालयों की परिधि से बाहर रखने का निर्णय तो सीधे सीधे न्याय व्यवस्था की हत्या है। जो लोग भी लोकतन्त्र, संविधान और भारत की न्याय व्यवस्था में यकीन रखते हैं, उन्हें इस अधिकरण का हर स्तर पर विरोध करना चाहिए।
दावा अधिकरण के फैसलों को न्यायालय की परिधि के बाहर रखना न्याय व्यवस्था की हत्या,केवल प्रतिरोध को कुचलने के लिए बना है अधिकरण, समाजवादी पार्टी करेगी हर स्तर पर विरोध सूबे में जंगलराज की स्थिति, टेंडर व तैनाती सेटिंग तक सीमित है शासन प्रशासन – रामगोविन्द चौधरी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार सभी मोर्चे पर फेल है। सूबे में जंगल राज की स्थिति व्याप्त है। अपहरण, हत्या, लूट और रेप की घटनाओं से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। शासन प्रशासन का काम टेंडर सेटिंग, तैनाती सेंटिग तथा जनता के दोहन तक सीमित रह गया है। इस स्थित के विरोध में लोग आवाज उठाने लगे हैं। निजी सम्पति निमावली और अधिकरण के गठन का एक मात्र लक्ष्य प्रतिरोध की इन आवाजों को कुचलना है।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह से 1942 में अंग्रेजों ने आजादी की आवाज को कुचलने के लिए शासन, प्रशासन और कानून का दुरुपयोग किया, जिस तरह से आपातकाल में कांग्रेसी सरकार ने अभियव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनने के लिए शासन, प्रशासन और कानून का दुरुपयोग किया, उसी तरह से योगी सरकार भी सूबे हो रहे लूटपाट, हत्या, रेप, जुल्म, टेंडर सेटिंग, तैनाती सेटिंग औऱ अवैध दोहन के खिलाफ उठ रही विरोध की आवाजों को कुचलने के लिए शासन, प्रशासन और कानून का हर स्तर पर दुरुपयोग कर रही है। इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने काॅमन इलिजिबिलिटी टेस्ट संचालित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के निर्णय का स्वागत किया, इस हेतु प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री देश के युवाओं के जीवन को बेहतर और उज्ज्वल बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं।
अलग-अलग परीक्षाओं के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली के लागू हो जाने पर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें, दूर-दराज के इलाकों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ
महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी।
यह निर्णय ईज़ आफ रिक्रूटमेंट, ईज़ आफ सिलेक्शन तथा ईज़ आफ जाॅब प्लेसमेंट प्रदान करते हुए युवाओं के लिए बेहतर ईज़ आफ लिविंग का आधार बनेगा
उ0प्र0 सरकार भी युवा हित में ऐसा ही निर्णय लेने जा रही।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काॅमन इलिजिबिलिटी टेस्ट संचालित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं के जीवन को बेहतर और उज्ज्वल बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू हो जाने से भारत सरकार के गैर-राजपत्रित श्रेणी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों पर चयन के लिए अब अभ्यर्थियों को मात्र एक परीक्षा ही देनी पड़ेगी। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम होंगे। अलग-अलग परीक्षाओं के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली के लागू हो जाने पर विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें, दूर-दराज के इलाकों के अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थियों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी। इस प्रकार, यह निर्णय ईज़ आॅफ रिक्रूटमेंट, ईज़ आफ सिलेक्शन तथा ईज़ आफ जाॅब प्लेसमेंट प्रदान करते हुए युवाओं के लिए बेहतर ईज़ आफ लिविंग का आधार बनेगा।मुख्यमंत्री जी ने युवा पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी युवा हित में ऐसा ही निर्णय लेने जा रही है।
आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. की एक और छात्रा इण्डिया टॉपर,स्क्रूटनी के उपरान्त हासिल किये 99.75 प्रतिशत अंक,सी.एम.एस. द्वारा दो लाख रूपये के नगद पुरस्कार से होगी सम्मानित।
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा सांध्यिका श्रीवास्तव ने स्क्रूटनी के उपरान्त इस वर्ष की आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी एवं तीन अन्य विषयों में मिले सर्वोच्च अंको के आधार पर 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। रसायन शाष्त्र विषय की दोबारा जाँच में सांध्यिका ने 98 के बजाय 100 अंक अािर्जत किए हैं। इस प्रकार, उसने केमिस्ट्री में 100 अंक, गणित में 100 अंक, फिजिकल एजूकेशन में 100 एवं अंग्रेजी में 99 अंक अर्जित कर कुल 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सांध्यिका की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि सी.एम.एस. शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत् प्रयासरत है। सी.एम.एस. छात्रों की इस उपलब्धि हेतु उन्होंने सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी एवं विद्यालय के शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विदित हो कि इस वर्ष की आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सुमित त्रिपाठी ने भी 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इस प्रकार, सी.एम.एस. के दो छात्रों ने इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर सी.एम.एस. के गरिमामयी इतिहास में चार-चाँद लगा दिये हैं।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित करने पर सांध्यिका बहुत प्रसन्न है और इस अभूतपूर्व सफलता का सम्पूर्ण श्रेय उसने अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण वातावरण को दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा को 2 लाख रूपयों के नगद पुरस्कार से नवाजा जायेगा। इससे पहले, 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित करने हेतु सांध्यिका को 1 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, तथापि अब देश में प्रथम रैंक अर्जित करने पर उसे और 1 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में सी.एम.एस. के 25 मेधावी छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर रिकार्ड कायम किया है एवं इन सभी छात्रों को सी.एम.एस. द्वारा 26 लाख रूपयों के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अब सांध्यिका को और 1 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किये जाने पर पुरस्कार राशि 27 लाख रूपये हो जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सी.एम.एस. से कुल 6283 छात्र आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. परीक्षाओं में बैठे, जिसमें से 3397 छात्रों अर्थात 54 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं।
विधान सभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण, सैनिक कल्याण मंत्री श्री चेतन चौहान, विधान सभा सदस्य श्री पारसनाथ यादव, श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधान सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की,अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने सदन के पूर्व सदस्य तथा बिहार व मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे श्री लालजी टण्डन, गलवान घाटी में भारतीय सेना के शहीद वीर जवानों तथा दिवंगत कोरोना वाॅरियर्स को श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान सभा में सदन की सदस्य व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण, सदन के सदस्य व सैनिक कल्याण, होमगाड्र्स, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री चेतन चैहान, वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री पारसनाथ यादव, श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष जी एवं मुख्यमंत्री जी ने सदन के पूर्व सदस्य तथा बिहार व मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे श्री लालजी टण्डन के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गलवान घाटी में शहीद भारतीय सेना के वीर जवानों तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दिवंगत कोरोना वाॅरियर्स को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने विधान सभा के दिवंगत पूर्व सदस्यों श्री कृष्ण वीर सिंह, श्री रिछपाल सिंह बंसल, श्री नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्रीमती सुनीता चैहान, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, पं0 राम कृष्ण द्विवेदी, श्री विश्राम दास, श्री रमेश करन, श्री बाबूलाल, श्री यदुनाथ सिंह, श्री जय नारायण शर्मा, श्री ओम प्रकाश दिवाकर, श्री शमीमुल हक, श्री सुरेन्द्र शुक्ल, श्री घूरा राम, डाॅ0 अरविन्द कुमार जैन, श्री भाई लाल कोल, श्री जीराज सिंह मौर्य और श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि श्रीमती कमल रानी वरुण घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र, कानपुर से विधान सभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुई थीं। एक मंत्री के रूप में उन्होंने विभागीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने हमेशा जन आकांक्षाओं का सम्मान किया और उसे पूरा करने का प्रयास भी किया। श्री चेतन चैहान प्रदेश की मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ सदस्य थे। वह एक कर्मठ, समर्पित, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। उनके निधन से समाज, सरकार और खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही इस सदन के वरिष्ठ सदस्य थे।
वर्ष 1997 से 2002 तक प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री पारसनाथ यादव 12वीं व 14वीं लोक सभा के सदस्य भी रहे। सरल स्वभाव एवं सहज उपलब्धता के कारण अपने क्षेत्र में उनकी पहचान लोकप्रिय जन नेता की थी। उन्होंने कहा कि दिवंगत श्री लालजी टण्डन का उत्तर प्रदेश की राजनीति में दीर्घ अनुभव रहा। वह एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक व कुशल मंत्री थे। वर्ष 2009 में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से वह लोक सभा के सदस्य भी रहे। श्री टण्डन के निधन से प्रदेश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके बलिदान और शौर्य को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।
कोविड-19 से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले सभी चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, पुलिसकर्मियों और विभिन्न सेवाओं से जुड़े कोरोना वाॅरियर्स को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने और कठिन परिस्थितियों में संभालने के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी निःस्वार्थ सेवा और भावना को प्रत्येक नागरिक नमन करता है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, बहुजन समाज पार्टी के लालजी वर्मा, काँग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना’, अपना दल के नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने भी सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अपने-अपने दलों की भावनाओं से सभी दिवंगतों के परिजनों को अवगत कराने का अनुरोध किया।
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 27 लाख के पार चले गए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 22,069,384 लोग संक्रमित हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और नए संक्रमितों की संख्या 5000 को पार कर गई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5156 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 67 हजार 510 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 15 हजार 227 लोग इलाज केल बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक 2628 लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर जान गई है। यूपी में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 645 है। 16 अगस्त को यह संख्या 51 हजार 537 थी। पिछले तीन दिनों में एक्टिव केस की संख्या में 2000 की कमी आई है। आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 5620 लोग ठीक हुए हैं तो 5156 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 68.78 प्रतिशत हो गया है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1 लाख 07 हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई। अब यूपी टेस्टिंग में 40 लाख की संख्या पार करने वाला पहला राज्य बन गया है। अब तक प्रदेश में 40 लाख 75 हजार 174 टेस्ट किए जा चुके हैं।
प्रतापगढ़, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड.19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 53 हॉट स्पाट क्षेत्र राय का पुरवा संसारपुरए प्राथमिक विद्यालय परसुरामपुर के पासए जिला जज आवास कम्पनी बाग के पास संजीवनी पालीक्लीनिक सांगीपुर बाजार,स्टेडियम के पास आवास विकास कालोनी, फूलमती नाले के बगल कबीरपुर बिसहिया, वन विभाग कार्यालय के पास कुन्दनपुर रोड, दुखियापुर सांगापट्टी सिसौरा मोड़ के पासए स्टेट बैंक गली के अन्दर लालगंजए शुक्लान कादीपुर बिहार, रामनगर पूरे ठाकुर राम ढिंगवस, बैंक ऑफ इण्डिया के सामने लालगंजए बीरसिंह भटनी संग्रामगढ़, पूरेरामदेव नरहरपुर मंगरौरा,रवनियापुर मंगरौरा, बभनपुर आसपुर देवसरा, विष्णुपुरकला शिवगढ़, पूराडीह हरिहरगंज रानीगंज,पूरेनेमधर पूरे विजयसिंह हरैयाए थरिया गौरा, शिव प्रसाद का पुरवा भदारीकला, थाना बैरक मानधाता, एक्सिस बैंक के पीछे विधायक आवास, पाण्डेय का पुरवा मीराभवन, 128 सिविल लाइन रोडबेज बस अड्डा चिलबिला माधोगंज, कटरा मेंदनीगंज सबलगढ़ डेरवा, शीतलमऊ लालगंज, राजस्व ग्राम सांगीपुर, अचलपुर कादीपुर, राजस्व ग्राम कोर्रही ;बाघरायद्ध, सरसतपुर पट्टी, मोहनगंजए बैरमपुर सुवन्सा, ए0एन0एम0 सेन्टर नवली कोहड़ौरए पूरेबोधराम मैनहाए थाना फतनपुर बैरिकए दहिलामऊ उत्तरी भुलियापुर के पास, फायर बिग्रेड पुलिस लाइन, मेहता पार्क कालोनी, सी.62 आवास विकास कालोनी मीराभवन, पूरेसुखचैन पट्टी, सदर बाजार तेलिया चौराहा हिन्द प्रेस के सामनेए गायघाट, सराय बहेलिया भुपियामऊ, बड़ा का पुरवा मोहनगंज सुखपाल नगर, नरहरपुर औरंगाबादए टेऊंगा सुखपालनगर, रामनगर घसियारी देल्हूपुर, रूमा अस्पताल के बगल पुरानी आबकारी सदर मोड़, आदर्श नगर भंगवा चुंगी अर्बन एवं कौशल किराना स्टोर के सामने मेन चौराहा कुण्डा को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था।
इन 53 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड.19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 53 हॉट.स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।
जिलाधिकारी ने खरीफ फसल अन्तर्गत उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में की बैठक,यूरिया की कालाबाजारी या बढ़ी हुई कीमतों पर खाद बेचने की शिकायत प्राप्त हो तो सम्बन्धित के विरूद्ध की जाये दण्डात्मक कार्यवाही।
प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में खरीफ फसल के अन्तर्गत उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में ए0आर0 कोआपरेटिव ने बताया कि 12632 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा बफर स्टाक के रूप में 4882 मीट्रिक टन सुरक्षित रखा गया है तथा खाद विक्रेताओं के पास 7463 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीम बनाकर सभी सहकारी समितियों तथा निजी खाद विक्रेताओं की रेण्डम चेकिंग की जाये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा यूरिया का रेट 266.45 रूपये निर्धारित किया गया हैए पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही किसानों को खाद की विक्री की जाये। यदि कालाबाजारी या बढ़ी हुई कीमतों पर खाद बेचने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। वर्तमान समय में धान की फसल हेतु यूरिया की शत् प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने ए0आर0 कोआपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि यदि खाद की उपलब्धता कम हो तो बफर स्टाक से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने ए0आर0 कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव के पर्यवेक्षण में सहकारी समितियों से खाद वितरण कराना सुनिश्चित करें। खाद वितरण में यदि कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने आतिशबाजी की दुकानों का सत्यापन स्वामित्व योजनाए आडिट आपत्तियों का निस्तारण एवं मा0 न्यायालय में तहसीलवार लम्बित प्रतिशपथ पत्र की समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)ने बताया कि भूराजस्व से सम्बन्धित आडिट आपत्तियॉ रानीगंज में 05, सदर में 49, पट्टी में 06ए कुण्डा में 29 तथा लालगंज में 65 है। उपजिलाधिकारी स्तर पर लम्बित प्रतिशपथ पत्र रानीगंज में 20ए सदर में 14ए पट्टी में 42ए कुण्डा में 30 तथा लालगंज में 28 है।
उन्होने यह भी बताया है कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सदर के 06 और रानीगंज के 05 गांव के सर्वेक्षण की कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वामित्व योजना शासन की प्राथमिकता की योजना है इसमें तेजी लायी जाये और भूराजस्व से सम्बन्धित आडिट आपत्तियॉ का निस्तारण व लम्बित प्रतिशपथ पत्र का निस्तारण तथा आतिशबाजी की दुकानों का सत्यापन शीघ्र किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारीए ए0आर0 कोआपरेटिव उप कृषि निदेशकए जिला कृषि अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे
राजेंद्र चौधरी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज वाराणसी के बुद्धिजीवियों के एक दल तथा वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय के...