Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गुणवत्ता के तहत छात्रों को मार्गदर्शन देना हमारी प्राथमिकता- मण्डलायुक्त

गुणवत्ता के तहत छात्रों को मार्गदर्शन देना हमारी प्राथमिकता- मण्डलायुक्त

201

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अभ्युदय योजना से दी जा रही मद्द,गुणवत्ता के तहत छात्रों को मार्गदर्शन देना हमारी प्राथमिकता।

लखनऊ ।  अभ्युदय योजना के तहत शुरू हुई प्रतियोगी परीक्षा की पाठशाला में मंगलवार को मण्डलायुक्त श्री रंजन कुमार ने ने उ0प्र0 प्रशासनिक एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) परिसर में क्लास ली।मण्डलायुक्त ने कहा कि इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मद्द मिलेगी, उ0प्र0 में कई सारे छात्र ऐसे है जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोचिंग प्राप्त नही कर पाते ऐसे सभी छात्रों के लिए उ0प्र0 सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि 18 मण्डल मुख्यालय पर फिजिकल क्लासेस की सुविधा दी गयी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ ओ0एन0जी0सी0 कैम्पस में क्लासेस रेगुलर चल रही है छात्रों कोे पढ़ाने के लिये शिक्षकों का चयन किया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि गुणवत्ता के तहत छात्रों को मार्गदर्शन देना हमारी प्राथमिकता है।


मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने परीक्षा की तैयारियों में जुटे प्रतिभागी छात्रों को उचित दिशा-निर्देश दिये और उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य है और कम समय में कैसे तैयारी करें इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गतवर्ष के प्रश्न पत्र को देखते रहे उससे छात्रों को सहायता मिलेगी।मण्डलायुक्त से एक छात्र ने पूछा कि कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें उन्होंने कहा कि पहले अपनी प्रतिभा पहचाने फिर लक्ष्य तय करें इसे पाने के लिए बुलन्द हौसले के साथ जुटे तो सफलता अवश्य मिलेगी।