अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट का नहीं जारी हुआ नोटिफिकेशन

72
अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट का नहीं जारी हुआ नोटिफिकेशन
अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट का नहीं जारी हुआ नोटिफिकेशन

अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट का नहीं जारी हुआ नोटिफिकेशन। लखनऊ व्यापार मंडल कोर कमेटी की बैठक।

राकेश यादव

लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ व्यापार मण्डल कार्यालय लाटूश रोड पर एक कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने बताया कि 22 जून को हुई जीएसटी काॅसिंल के 53वीं बैठक में लिए गये निर्णय के परिपेक्ष में धारा 73 के तहत अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट दी गयी थी जिसका अभी तक कोई नोटीफिकेशन नहीं जारी किया गया है। वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 में तमाम व्यापारियों को जो डिमांड दी गयी थी वह जमा कर चुके थे और वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी तमाम नोटिस जारी की जा चुकी थी जिसे व्यापारियों ने अन्तिम तिथि का इन्तजार न कर अर्थदण्ड को बचाने के लिए ब्याज सहित राशि जमा कर नोटिस का जवाब दे चुके है। वित्तीय वर्ष 2019-20 की जारी नोटिस के लिए अन्तिम तिथि 31अगस्त है। ऐसे में नोटीफिकेशन न जारी होने के कारण व्यापारी परेशान है इसका लाभ व्यापारी को नहीं मिलेगा और अधिकारी 31अगस्त, 2024 के बाद अर्थदण्ड एवं ब्याज लगा कर नोटिस को निस्तारित कर देंगे।आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता महामंत्री विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, सुहैल हैदर अल्वी, प्रियांक गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।