Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश गोल्फ क्लब का चुनाव सम्पन्न मुकुल सिंघल अध्यक्ष निर्वाचित

गोल्फ क्लब का चुनाव सम्पन्न मुकुल सिंघल अध्यक्ष निर्वाचित

280

लखनऊ गोल्फ क्लब का चुनाव सम्पन्न–

गोल्फ क्लब का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल दोबारा क्लब के अध्यक्ष चुने गए। मुकुल सिंघल ने अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया। इससे पहले पूरे दिन चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। दोनों अधिकारियों के समर्थक क्लब के बाहर डेरा जमाए रहे। चुनाव में वोट डालने प्रदेश भर से अधिकारियों का आवागमन जारी रहा। रविवार देर रात परिणाम घोषित हुआ।

  • अध्यक्ष : मुकुल सिंघल को 720 वोट मिले। नवनीत सहगल को 574 वोट मिले। कुल 1296 वोट और 2 वोट अवैध। 
  • कैप्टन : आदेश सेठ को 672 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आरएस नन्दा को 612 वोट मिले।
  • सचिव : संदीप दास को 753 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रजनीश सेठी को 536 मिले।
  • संयुक्त सचिव : लाबीर सिंह बिष्ट को 686, संजीव अग्रवाल को 528 और दीपक कुमार को 73 वोट मिले।

मुकुल सिंघल ने मार्च 2019 में हुए क्लब के चुनाव में बाजी मारी थी। तब कुल 945 वोट ही पड़े थे। गोल्फ क्लब का चुनाव दो साल पर होता है। इसमें एक सदस्य लगातार दो ही बार चुनाव लड़ सकता है। इसके बाद अगर वह चुनाव लड़ना चाहता है तो नियम के तहत उसे चार साल का इंतजार करना पड़ता है। उधर, कैप्टन के पद पर आदेश सेठ, सचिव के पद पर संदीप दास और संयुक्त सचिव के पद पर लाबीर सिंह बिष्ट विजयी घोषित हुए।

आईएएस मुकुल सिंघल अध्यक्ष निर्वाचित,आईएएस मुकुल सिंघल को 720 वोट मिले ,नवनीत सहगल को 574,लखनऊ गोल्फ क्लब के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मुकुल सिंघल, नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया