
मुकेश चौहान ने बूथ जीतने की बनाई रणनीति। गठबंधन प्रत्याशी ने लोगों से मिलकर लिया आशीर्वाद। मुकेश चौहान ने बनाई रणनीति
राकेश यादव
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी से लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान हमेशा की तरह प्रातः उठकर अपने क्षेत्र के इंदिरा नगर और विकास नगर में भ्रमण करके लोगों से मुलाकात की। गठबंधन प्रत्याशी से सभी वर्ग के लोगों ने स्वयं उनसे मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद गठबंधन प्रत्याशी अपने क्षेत्र के मंदिरों में दर्शन उपरांत अपने कार्यालय चले गए।
पूर्वी विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिस तरह के से गठबंधन प्रत्याशी ने लगातार मेहनत कर क्षेत्र के जनमानस में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है उसे परिणाम बहुत ही सकारात्मक आने की उम्मीद है,, जिस प्रकार से आम जनता कासमर्थन सहयोग गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में रहा है। हमारे गठबंधन के समस्त कार्यकर्ता चाहे वह समाजवादी पार्टी के हो कांग्रेस पार्टी के हो आम आदमी पार्टी के हो सभी लोग उत्साहित हैं और की जान से चुनाव के अंतिम पड़ाव पर जाकर अपना सर्वस्व ताकत को झोंकने के लिए तैयार है। गठबंधन प्रत्याशी ने सभी से मुलाकात कर कल के लिए रणनीति बनाई और ज्यादा से ज्यादा वोट को निकालने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील की। इसी के साथ ही सभी पोलिंग स्टेशन और बूथ मैनेजमेंट में लगे हुए साथियों से भी एक मीटिंग की गई और हर बूथ को जीतने की रणनीति पर गहन चर्चा करने के बाद सभी बूथ जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मुकेश चौहान ने बनाई रणनीति

























