संग्राम सिंह पटेल और तनुश्री की फिल्म “मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना” का ट्रेलर कल होगी रिलीज़।
अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले निर्माण की गई भोजपुरी फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ का ट्रेलर कल 17 अक्टूबर को समर फिल्म,एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया जाएगा । इस फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह पटेल और निर्देशक आर के शुक्ला हैं, जिन्होंने बताया कि हमने एक अच्छी पटकथा वाली फिल्म बनाई है। जिसमें एक्शन के साथ फुल रोमांस देखने को मिलेगा। जो दर्शकों को काफ़ी पसन्द आयेगी। इस मौके पर संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि फिल्म “मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना” एक बेहतरीन फिल्म है, यह सिर्फ कहानी नहीं, भोजपुरी जगत के स्वाभिमान को बढ़ाने वाली फिल्म है। इसलिए हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वे 17 अक्टूबर को “मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना” के ट्रेलर एक बार जरुर देखें ,उम्मीद है दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आयेगी।
भोजपुरी फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री तनुश्री के साथ संजय पांडेय, अयाज खान, यामिनी सिंह, ग्लोरी मोहंन्ता, प्रकाश जैश, सत्य प्रकाश, अनिल रस्तोगी, बृजेश त्रिपाठी, राम सिंह चौधरी और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं।’मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ का गीत – संगीत भी बहुत सुरीला है। इस फिल्म के संगीतकार सावन कुमार हैं और गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारे लाल यादव व आजाद सिंह। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, कोरियोग्राफी संतोष समदर्शी, और एक्शन हीरा यादव का हैं।