डाक बंगले पर विधायक की टिफिन बैठक

224
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान
एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा राष्ट्रीय पहचान

टिफिन पर बैठक कार्यक्रम रुदौली स्थित डाक बंगले पर विधायक रामचंद्र यादव वा भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुवाई में।

पंकज यादव

अयोध्या/रुदौली। भाजपा की यूपी में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के क्रम मे रविवार को रुदौली स्थित डाक बंगले पर विधायक रामचंद्र यादव व भाजपा नेता विशाल मिश्र की अगुवाई में टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसने विधायक ने कार्यकर्ताओं को 16 जुलाई से 18 जुलाई तक ऐप, मिसकॉल व पत्र के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का आवाहन किया। इस दौरान विधायक ने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया वह उनको अपने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय महा अभियान के अंतर्गत लोगों के बीच मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा।

भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्त ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करती है व जन जन की समस्याओं व सुविधाओं की बात करती है। मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में वह करके दिखाया है, पिछली सरकारे करने में नाकाम रही। मां कामाख्या धाम के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री मोदी जी की कार्यकर्ताओं की एक जुटता व सम्भाव का प्रतीक है। इस दौरान भाजपा नेता किशोरीलाल भारती, निर्मल शर्मा हिमांशु गर्ग, आशीष शर्मा, विजय तिवारी, राज किशोर सिंह, सचिन कसौधन, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित सभासद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एसडीएम को मिला नगरपालिका परिषद के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार

ईओ के स्थानांतरण के बाद नगरपालिका परिषद रूदौली का कार्यभार अब एसडीएम अंशुमान सिंह देखेंगे।शासन द्वारा उन्हें ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।बताते चले कि यहां तैनात ईओ रणविजय सिंह को शासन ने 6 जुलाई को उनके मूल पद पर जाने का आदेश दिया था।जिसके बाद यहां ईओ की कुर्सी खाली हो गई थी।12 जुलाई को यूपी के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी पत्र पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने एसडीएम रूदौली को नगरपालिका परिषद रूदौली के ईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।