लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए खास है क्योंकि 15 अगस्त को ही देश को एक लम्बी लड़ाई के बाद गुलामी से मुक्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाकर अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए प्रदेश और देश की प्रगति में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा मे लाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।