
पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ ने बार काउंसिल के सदस्य/पूर्व अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन। अधिवक्ताओ से अभद्रता बार काउंसिल सदस्य को सौंपा ज्ञापन
भेलसर(अयोध्या)। बार एसोसिएशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह से अभद्रता करने वाले थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों के स्थानांतरण की मांग का ज्ञापन बार कौंसिल के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी को सौपा गया हैं।रुदौली के अधिवक्ता से हुए अभद्रता का मामला बार कौंसिल में उठेगा। मालूम हो कि बार के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने थाना बाबा बाबा बाजार के दो सिपाहियों पर अक्तूबर माह में अभद्रता का आरोप लगाया था।अधिवक्ताओ ने सिपाहियों के स्थानान्तरण के लिए कार्य बहिस्कार किया।अधिवक्ताओ की नाराज़गी के मद्देनजर सिपाहियों को मेला ड्यूटी अयोध्या में संबद्ध किया गया था।दो माह पहले मेला ड्यूटी से वापस थाना आने के बाद मामला फिर से गरमा गया।सिपाहियों के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के आम सदन की बैठक में कार्य बहिसाकर का निर्णय लिया गया।दो माह से अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर है।
गुरुवार को तहसील रुदौली आए बार कौंसिल के सदस्य पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी को बार अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने घटना की जानकारी दी और सिपाहियों के स्थानांतरण में सहयोग देने का ज्ञापन सौपा।बार कौंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने कहा की अधिवक्ता हित में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता के पद से मैं इस्तीफा देकर हापुड़ प्रकरण में शामिल हुए है।रुदौली बार के पूर्व अध्यक्ष के साथ हुई अभद्रता का प्रकरण जानकारी में आया है।जिला पुलिस से दोषी पुलिस कर्मियों के स्थानतरण की मांग की गई है।कहा की स्थानान्तरण न होने पर प्रकरण बार कौंसिल उत्तर प्रदेश में रखकर रणनीत बनाई जायेगी। इस मौके पर महामंत्री संतोष पांडे,पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब शरण वर्मा,राम भोला तिवारी,अनिल कुमार मिश्र,कमरुद्दीन,वेद तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,रियाज अंसारी आदि मौजूद रहे। अधिवक्ताओ से अभद्रता बार काउंसिल सदस्य को सौंपा ज्ञापन
























