Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जाने कैसे होगा एसजीपीजीआई में रजिस्ट्रेशन

जाने कैसे होगा एसजीपीजीआई में रजिस्ट्रेशन

216

एसजीपीजीआई के नियमों में किये गये बदलाव, जानते हैं रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा।

राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में नियमों में बदलाव किया गया है। पीजीआई की पीआरओ कुसुम यादव ने बताया कि यह निर्णय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से जारी निर्देश के बाद लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इलाज कराने के लिए यहां आने वाले रोगियों को अब नए नियम का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि नए नियम के मुताबिक यहां आने वाले रोगियों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आधार कार्ड नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया गया है। पीजीआई की पीआरओ कुसुम यादव ने बताया कि अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय मरीजों को अपने आधार कार्ड नंबर को अंकित करना होगा।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से जारी निर्देश के बाद लिया गया है। जो रोगी भारत के नागरिक नहीं है, उन्हें संस्थान में उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय फॉर्म पर यूनीक आईडी नंबर या पासपोर्ट नंबर डालना अनिवार्य होगा। इस नियम को लागू करने के लिए पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।