Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या खुर्दहा पुलिस चौकी का उद्घाटन

खुर्दहा पुलिस चौकी का उद्घाटन

316

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पटरंगा थाना क्षेत्र की खुर्दहा पुलिस चौकी का किया उद्घाटन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

अयोध्या/भेलसर। पटरंगा थाने के नवनिर्मित पुलिस चौकी खुर्दहा का उद्घाटन रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने किया।खुर्दहा पुलिस चौकी रौजागांव-अलियाबाद मार्ग पर स्थित है।उद्घाटन के दौरान चौकी के भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया।पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने बताया इस चौकी के निर्माण से अपराध पर अंकुश लगेगा।स्थानीय लोगों को चौकी से फायदा मिलेगा।फरियादियों को लंबी दूरी तय कर पटरंगा थाना जाना पड़ता था।अब स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान चौकी पर ही होगा।जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस चौकी होने से ग्रामीणों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और कानून व्यवस्था पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने हेतु और अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों का स्थापना की गई है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह,रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह,पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह,एसएसआई सुधाकर यादव,हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।