ऐत‍िहास‍िक होगी रमाबाई आंबेडकर रैली मैदान में केजरीवाल की रोजगार गारंटी रैली-सभाजीत स‍िंह

188

ऐत‍िहास‍िक होगी रमाबाई आंबेडकर रैली मैदान में केजरीवाल की रोजगार गारंटी रैली। केजरीवाल की “रोजगार गारंटी रैली” को सफल बनाने के लिए AAP ने जिलेवार बनाये रैली प्रभारी ।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने शुक्रवार को कहा क‍ि रमाबाई आंबेडकर पार्क में होने जा रही पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरविंंद केजरीवाल की रैली ऐतिहास‍िक होगी। रैली को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, सांसद संजय सिंह ने भी जिलों की जिम्मेदारी ली है । सांसद संजय स‍िंह ने सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात व कानपुर नगर के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी ली है । द‍िल्‍ली के व‍िधायक द‍िलीप पांडेय को गाज‍ियाबाद, गौतमबुद्धनगर व हापुड़, वंशराज दुबे को अमेठी व प्रतापगढ़, व‍िनय पटेल को बाराबंकी, अंबेडकरनगर, ब्रि‍ज कुमारी को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्‍ती, पुष्‍पेंद्र श्रीवास्‍तव को बांदा व च‍ित्रकूट, नीलम यादव को बस्‍ती, महराजगंज व संतकबीरनगर का रैली प्रभारी बनाया गया है। इसी कड़ी में तुषार श्रीवास्‍तव, अनूप पांडेय, अभ‍िनव राय, जयशंकर पांडेय, सोमेंद्र ढाका, मनीष स‍िंह, वि‍धायक सुरेंद्र स‍िंंह, नवाब सोनी, शकील मल‍िक, अख्‍तर जैदी, व‍िकाश पटेल, डा: एसपी स‍िंह, रमन स‍िंह, राजेश यादव, राहुल गंगवार, बृजलाल लोधी और मो. हैदर को भी व‍िभि‍न्‍न ज‍िलों का प्रभारी बनाया गया है। हर ज‍िले में साथी रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। लोगों में केजरीवाल की रोजगार गारंटी रैली को लेकर भारी उत्‍साह देखने को म‍िल रहा है। इससे लग रहा है क‍ि यह रैली ऐत‍िहास‍िक साब‍ित होगी और प्रदेश में सत्‍ता परिर्वतन का सूत्रधार बनेगी।


300 यून‍िट फ्री ब‍िजली का पहला वादा करने के बाद केजरीवाल रोजगार गारंटी रैली में यूपी के लोगों से दूसरा वादा करेंगे।सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि देश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यून‍िट मुफ्त बि‍जली प्रदेश में अभ‍ियान के रूप में चल रहा है। इसे आम आदमी का भरपूर साथ म‍िल रहा है। लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं। इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं। वह दोपहर एक बजे रमाबाई आंबेडकर रैली मैदान में रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि योगी राज में बेरोजगारी की समस्‍या गहराई है। नौकरी मांगने पर युवाओं को लाठियां म‍िल रही हैं। सुहाग‍िन श‍िक्षाम‍ित्र बहनों को नौकरी के ल‍िए मुंडन कराना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ आएंगे तो युवाओं की इस समस्‍या को मंच म‍िलेगा । द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री बताएंगे क‍ि आम आदमी पार्टी यूपी को बेरोजगारी की समस्‍या से उबारने के ल‍िए क्‍या काम करेगी।