विश्वस्तरीय नगर बनेगा काशी-शर्मा

21
विश्वस्तरीय नगर बनेगा काशी-शर्मा
विश्वस्तरीय नगर बनेगा काशी-शर्मा

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगर निगम वाराणसी के कार्यों की समीक्षा की। काशी को विश्वस्तरीय नगर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध। वाराणसी के सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाए।बरसात के पहले ही नाले, नालियों की सफाई, संचारी रोगों के रोगथाम के प्रयास किये जाए। कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पाण्डेय कानपुर स्थानान्तरित। विश्वस्तरीय नगर बनेगा काशी-शर्मा

लखनऊ। नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगर निगम वाराणसी के कार्यों की समीक्षा के दौरान उद्यान अधीक्षक उ0प्र0 पालिका (केन्द्रीयित) उद्यान सेवा नगर निगम वाराणसी कृपाशंकर पाण्डेय को कार्यों में लापरवाही बरतने की शिकायत पर तत्काल नगर निगम कानपुर स्थानान्तरित करते हुए नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ से संबंद्ध कर दिया गया है। उद्यान अधीक्षक श्री पाण्डेय पर वाराणसी के पार्कों, उद्यानों आदि के रखरखाव और सौन्दर्यीकरण में लापरवाही बरतने का आरोप है।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस मीटिंग हाल में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार काशी को विश्वस्तरीय नगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे कि मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार किया जा सके। उन्होंने वाराणसी के सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता, नियमित सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देने तथा नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए भी रणनीति बनाने को कहा।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि बरसात से पहले ही सभी नाले-नालियों की सफाई पूर्णरूप से कर ली जाए, जिससे कि जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो। बरसात का पानी कहीं पर भी जमा न होने पाये, इसके लिए पम्पिंग सेट की व्यवस्था कर लें और वे सभी चालू हालात में हों, जिसकी अभी से टेस्टिंग भी पूरी कर लें। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए छिड़काव और नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने नगर निगम के सभी अधिकारियों को अपने कार्यदायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने को कहा। बैठक में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, महापौर, नगर आयुक्त व नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विश्वस्तरीय नगर बनेगा काशी-शर्मा