मुख्यमंत्री को जल शक्ति मंत्री ने यू0पी0 प्रोेजेक्ट्स कॉरपोरेशन द्वारा घोषित लाभांश में से 59.59 लाख रु0 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु तथा 27 लाख रु0 की राशि राज्य सरकार को प्रदान करने के लिए चेक भेंट किये।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां लोक भवन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यू0पी0 प्रोेजेक्ट्स कॉरपोरेशन द्वारा घोषित लाभांश में से 59.59 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु तथा 27 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार को प्रदान करने के लिए चेक भेंट किये। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लि0 शासन के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है। कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यदायी संस्था है। इसके द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों के सिविल निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर हरियाणा, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर एवं उत्तराखण्ड राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के सिविल निर्माण कार्याें का सम्पादन किया जा रहा है।
31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कॉरपोरेशन का संचित लाभ 131.56 करोड़ रुपये है। 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कॉरपोरेशन द्वारा कुल 1,187 करोड़ रुपये के कार्य सम्पादित कराये गये। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को कॉरपोरेशन द्वारा नियमानुसार लाभांश का भुगतान किया जाता रहा है। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी0एस0आर0) के अन्तर्गत यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 59.59 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गयी है।