पार्टी ने टिकट दिया तो दमदारी से लड़ेंगे चुनाव।15 वर्षों से मैं भी कर रहा हूँ पार्टी की सेवा।टिकट मांगना मेरा भी अधिकार ।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ
अयोध्या/भेलसर। रूदौली विधान सभा क्षेत्र मे सपा में टिकट मांगने वालों की संख्या तो करीब एक दर्जन से भी अधिक है।लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में इस समय मो0 अली का नाम चल रहा है।कम समय तथा कम उम्र में मो0 अली ने जो लोकप्रियता हासिल की है वह अपने आप मे बहुत ही महत्वपूर्ण है।रूदौली विधान सभा मे सिर्फ मो0 अली ही एक ऐसी शख्सियत है जो पिछले 15 वर्षों से जिलापंचायत सदस्य का पद अपने पास रखे हुए हैं।पहली बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ा तो काफी वोटों से उन्होंने जीत हासिल की।उसके बाद लगातार दो पंचवर्षीय में सीट आरक्षित हो गई तो उन्होंने दोनों बार अपने ही समर्थक को जिलापंचायत सदस्य बनवा दिया।गत विधान सभा चुनाव में रूदौली से सपा प्रत्याशी की पराजय के बाद से ही मो0 अली ने विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी।
क्षेत्र का बराबर भ्रमण करते रहे गरीबों निराश्रितों की सेवा में लगे रहे।मो0 अली के बारे में बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति परेशान हाल है उनको जरा से भी इसकी भनक लगती है तो मो0 अली की तरफ से गुप्त सहायता उस गरीब व्यक्ति तक पहुंचा दी जाती है।सपा का कोई भी कार्यक्रम होता है मो0 अली काफी भीड़ भी इकट्ठा करके अपनी ताकत का भी एहसास करा देते हैं।मो0 अली के समर्थक माजिद अली ने बताया कि ज्यादातर पार्टी के कार्यक्रमों में होने वाले खर्च का भुगतान भी मो0 अली की तरफ से किया जाता है।युवा नेता के रूप में उभरे मो0 अली जब क्षेत्र में भ्रमण के लिये निकलते हैं युवाओं की एक लम्बी टीम उनके साथ रहती है।
चुनाव लड़ने के सवाल पर मो0 अली ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है।समाजवादी पार्टी में लोकतंत्र है कोई भी सपा का कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है।यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे।यदि मेरे अलावा किसी को टिकट मिलता है तो सपा का कार्यकर्ता होने के नाते उसकी भी पूरी ईमानदारी के साथ मदद की जायेगी।बहरहाल सपा का टिकट फाइनल होने में बस चन्द दिन ही बचे हैं किसी भी समय टिकट की घोषणा हो सकती है।सभी दावेदारों का मुंह इस समय लखनऊ की ही तरफ ही है।