Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

महाकुंभ को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

184

प्रयागराज। 2025 महाकुंभ को भी दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मंडल आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक ली जिसमें प्रयागराज को पर्यटन की दृष्टि से और बेहतर बनाने हेतु कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कुंभ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को अपशिष्ट एवं लिक्विड वेस्ट प्रबंधन हेतु भी एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि आने वाले वर्षों में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ठोस इंतजाम किए जा सके। अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प पर एक कुंभ डिजिटल म्यूजियम बनाने का भी सुझाव पर्यटन विभाग द्वारा दिया गया जिसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस अतिरिक्त कर्जन ब्रिज पर रिवर वाटर म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव पहले से दिया जा चुका है।