HIV जागरूकता शिविर का आयोजन

77
HIV जागरूकता शिविर का आयोजन
HIV जागरूकता शिविर का आयोजन

अयोध्या। प्रमुख चिकित्साधिकारी जनपद अयोध्या के दिशा निर्देश में जिला चिकित्सालय जनपद अयोध्या में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उत्तम कुमार द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार एच०आई०वी० संक्रमित व्यक्तियों के हितार्थ ए०आर०टी० केन्द्रों द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 22.10.2024 एवं दिनांक 23.10.2024 को किया गया। दिनांक 23.10.2024 को मुख्य अतिथि के रूप में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, श्री अनिल कुमार वर्मा  उपस्थित रहे। उक्त जागरूकता शिविर में डॉ विपिन वर्मा (चिकित्सा अधीक्षक), ए०आर०टी० नोडल अधिकारी डा० मो० अकरम, ए०आर०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रसाद मौर्या, ओ०एस०टी० चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे। जिसमें एच०आई०वी० व एस०टी०आई०एवं 4 की बाद के बारे में व H.I.V. Act 2017 एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जो कि H.I.V. के साथ जी रहे (P.L.H.I.V. व्यक्तियों) को जोड़ा जा सके एवं विस्तृत जानकारी भी दी गयी। HIV जागरूकता शिविर का आयोजन

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा H.I.V. के संबंध में यह बताया गया कि A.I.D.S.  से सुरक्षा ही उसका बचाव है। इस संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों को अपने अंदर हीन भावना नहीं लानी चाहिए बल्कि वह इसी समाज का अभिन्न अंग है। उसे चिकित्सक से मिलकर तथा उनके परामर्श से दी गयी दवाइयों का समय-समय से सेवन करते हुए दैनिक गतिविधियों को जारी रखना चाहिए। यदि उसके साथ कोई भेदभाव किया जाता है तो इसके लिए वह उचित परामर्श ले सकता है। उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिया जाता है। यह भी बताया गया कि व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या को संयमित रखना चाहिए। खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा जिससे व्यक्ति के अंदर अच्छे विचार आयेंगे और उसका घर परिवार अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा  आजकल युवाओं में बढ़ रहे नशाखोरी धूम्रपान के कुप्रभावों के विषय में भी बताया गया।

धूम्रपान व नशाखोरी आज युवाओं को भयंकर रूप से अपनी चंगुल में जकड़ रही है, जिससे पारिवारिक व सामाजिक ताना बाना तहस-नहस हो रहा है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इसके लिए कुछ इंजेक्शन आते है जिससे इस बढ़ते कुप्रभावों को रोका जा सकता है। लोगों को चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। यौनजनित संक्रमित रोग के विषय में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अयोध्या, श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि यह एक ऐसी बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंधों के द्वारा फैलती है। इसके लिए व्यक्ति को सुरक्षा हेतु जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि यदि कोई S.T.D.(Sexual Transmitted Disease)  से ग्रसित है तो उसे बिना किसी शर्म व झिझक के चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए तथा उस के द्वारा बताए गए उपचार पर अमल करना चाहिए। HIV जागरूकता शिविर का आयोजन