UP में सरकार की लचर कानून व्यवस्था-अमिताभ ठाकुर

166
UP में सरकार की लचर कानून व्यवस्था-अमिताभ ठाकुर
UP में सरकार की लचर कानून व्यवस्था-अमिताभ ठाकुर

उन्नाव में पत्रकार को गोली मारे जाने के मामले में अमिताभ ठाकुर कल जाएंगे उन्नाव।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में पत्रकार को गोली मारे जाने के मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर वस्तुस्थिति पता करने के लिए कल उन्नाव जाएंगे। वह पत्रकार को देखने अस्पताल भी जाएंगे जहां पत्रकार गंभीर हालत में भर्ती है। साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर वस्तुस्थिति जानने के लिये अन्य पत्रकारों से भी मुलाकात करेंगे। UP में सरकार की लचर कानून व्यवस्था-अमिताभ ठाकुर

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार की लचर कानून व्यवस्था के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। लोकतंत्र के लिए काम करने के लिये व्यवस्था की कारगुजारी को उजागर करने वालों की जान अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह गई है।उन्नाव में पत्रकार मन्नू अवस्थी को कुछ लोगों ने शनिवार को गोली मार दी गयी। वह भू माफिया के ख़िलाफ़ लगातार खबरें लिख रहे थे। पहले भी उन पर हमले हो चुके थे। एक वीडियो के ज़रिए अपनी हत्या की आशंका भी जता चुके थे। कुछ समय पूर्व उन्नाव में ही भू माफ़िया के खिलाफ खबर लिखने की वजह से एक पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी। UP में सरकार की लचर कानून व्यवस्था-अमिताभ ठाकुर