Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या 6 माह पूर्व अपहृत हुई बालिका बरामद

6 माह पूर्व अपहृत हुई बालिका बरामद

167

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या)- मवई पुलिस ने करीब 6 माह पूर्व अपने ननिहाल से लापता हुई बालिका को बरामद कर लिया है। उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम जिया का पुरवा मजरे द्वारिकापुर स्थित अपने ननिहाल से गत सितम्बर माह मे एक बालिका अचानक लापता हो गयी।बालिका के मामा ने मवई थाना पहुंच कर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध बालिका के अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।पुलिस ने युवक के विरुद्ध धारा 363,366 तथा 16/17 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बालिका को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिये।

सोमवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बालिका मवई चौराहे के निकट कहीं जाने के फिराक में खड़ी है।प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने तत्काल उपनिरीक्षक अशोक कुमार,सिपाही आशिक अली तथा महिला सिपाही शालिनी सिंह को भेजा।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बालिका को बरामद कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।