Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या डिवाइडर टकरा कर पलटी चार घायल

डिवाइडर टकरा कर पलटी चार घायल

180

अयोध्या से लखनऊ जा रही कार का टायर फटा कार डिवाइडर टकरा कर पलटी चार घायल,चालक गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक टायर फटने से कार पलट गई जिसमें चार लोग घायल हो गए।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया है।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही क्रेटा कार जैसे ही भेलसर चौराहा के ओवर बृज पर पहुंची तभी अचानक उसका अगला टायर फट गया और कार डिवाइडर से टकरा जाने उसका एक पिछला टायर भी फट गया और कार कई बार पलथा खाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई जिसमें एक महिला सहित सवार चार लोग घायल हो गए।यह घटना भेलसर चौकी के सामने ओवर बृज पर घटी।दुर्घटना की आवाज सुनते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय व उनके हमराही पुलिस कर्मियों अशोक कुमार यादव,ताहिर खान,प्रधुमन सिंह ने तत्काल पहुंचकर सभी को पलटी पड़ी हुई गाडी से बाहर निकाला और सभी घायलों को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए ही सरकारी पुलिस गाड़ी से तत्काल सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जिसमें दो लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे चौकी के ठीक सामने ही ओवर बृज पर अयोध्या से लखनऊ जा रही कार संख्या यूपी 85 बीसी 5114 का आचानक अगला टायर फट जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमें चालक आकाश मौर्या व निखिल पुत्र अशोक कुमार,रेखा पत्नी निखिल सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जिसमें चालक आकाश की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी लोग रामनगर कालोनी जिला अयोध्या के निवासी हैं।कार को क्रेन की सहायता से भेलसर चौकी में खड़ी करा दिया है।