Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश दिव्यांगजनों को राज्य निधि से वित्तीय सहायता

दिव्यांगजनों को राज्य निधि से वित्तीय सहायता

240
तालाब पर खेलते बच्चे कि मौत

दिव्यांगजनों को राज्य निधि से 4 प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार राज्यनिधि मद से दिव्यांगजन को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने जनपद से कम से कम एक प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। राज्य निधि से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में दिव्यांगजन के हितार्थ 04 प्रकार के वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान है। उन्होने बताया है कि उ0प्र0 के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना, उ0प्र0 के दिव्यांगजन जिनका खेल, ललितकला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता, दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बैच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण क्रय हेतु वित्तीय सहायता तथा उ0प्र0 के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्कोलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता दी जायेगी। उन्होने बताया है कि समस्त संस्था, इच्छुक व्यक्ति अपना लिखित अभिलेख तैयार कर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ के कक्ष संख्या-25 में जमा करें।