Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या 21 सितम्बर को रोजगार मेले का आयोजन

21 सितम्बर को रोजगार मेले का आयोजन

257

अयोध्या। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या में दिनांक 21-09-2022 को मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 से भी अधिक कंपानिया प्रतिभाग करेंगी। उक्त मेलें वृहद रोजगार में विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित व 10वीं/12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 18-25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उक्त अवसर का लाभ उठाने हेतु नीचे दिये गये क्यू0आर0 कोड को स्कैन कर पंजीकरण कर पंजीकरण की रसीद लेकर दिनांक 21 सितम्बर 2022 की प्रातः 9 बजे उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या ने दी है।