Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या कोविड 19 नियमों के साथ मनाया गया ईदुल अज़हा का त्योहार

कोविड 19 नियमों के साथ मनाया गया ईदुल अज़हा का त्योहार

195

कोविड 19 नियमों के पालन के साथ मनाया गया ईदुल अज़हा का त्योहार,एक दूसरे को दी मुबारकबाद

नमाज़ बाद मुल्क में अमन चैन व खुशहाली व कोरोना वायरस से निजात के लिए मांगी गई दुआएं

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या भेलसर। रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईदुल अज़हा का त्योहार सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मनाया गया औऱ कोविड -19के नियमों का पालन करते हुए ईदुल अज़हा की नमाज अदा की गई।रुदौली क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने एक दूसरे को इस त्योहार की मुबारक बाद दी।


रूदौली नगर सहित भेलसर,अल्हवाना,शुजागंज,पटरंगा,मवई,बाबा बाज़ार,भक्तनगर, सैदपुर,ललुवापुर,ऐहार सहित समूचे क्षेत्र की ईदगाहों व मस्जिदों में गाइडलाइन के अनुसार ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गयी और उसके बाद मुल्क में अमन चैन व खुशहाली व खतरनाक कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआएं मांगी गईं।रूदौली की प्रसिद्ध दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन व मुतल्लवी ईदगाह जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां के संरक्षण में कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुए ईदुलजुहा की नमाज अदा कराई।रूदौली ईदगाह में नमाज़ के दौरान एसडीएम विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।नमाज़ के दौरान प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में भर्मणशील रहे।